
मदनगंज किशनगढ़. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के अंतर्गत स्थानीय संघ किशनगढ़ एवं राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय निपुण शिविर के अंतिम दिन रेंजर्स द्वारा श्रमदान किया गया. रेंजर्स प्रभारी सुरभि सिंघल ने बताया कि अंतिम दिवस पर स्थानीय संघ सचिव वीरेंद्र कुमार शर्मा ने रेंजर्स को कैंप के सफलतापूर्वक पूरा करने की बधाई देते हुए कहां की स्काउट व गाइड एक ऐसी गैर सरकारी, बिना लाभ के समाज एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयासरत संगठन है, जिसमें करोड़ों स्वयंसेवक अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं तथा राष्ट्र की उन्नति एवं प्रकृति को समृद्ध बनाने हेतु विभिन्न तरीकों से अपना योगदान दे सकते हैं. रेंजर्स ने वृक्षारोपण कर आने वाले ग्रीष्म ऋतु में पशु पक्षियों के लिए परिंडे लगाने एवं दाना- पानी की व्यवस्था करने की शपथ के साथ स्काउट गाइड की सिखलाई को हमेशा याद रखते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने की प्रतिज्ञा ली. रोवर लीडर अविनाश अग्रवाल ने सभी रेंजर्स को प्रशिक्षण पूर्ण करने की बधाई दी एवं कैंप के दौरान उपस्थित रहकर प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों पंकज पारीक, अंशु बंसल, शीतल एवं डॉक्टर अलका पारीक का आभार व्यक्त किया. विषय विशेषज्ञों द्वारा रेंजर्स को अपने ज्ञान से लाभान्वित करने हेतु रेंजर प्रभारी सुरभि सिंघल ने भी धन्यवाद ज्ञापित किया. सचिव वीरेंद्र शर्मा ने कैंप के समापन की घोषणा करते हुए बताया कि ऐसे कैंप विद्यार्थियों में एकता, अनुशासन, सेवा, समर्पण भाव एवं समरसता की भावना का संचार करते हैं जिससे विद्यार्थियों में देश प्रेम, समाज सेवा एवं भाईचारे की भावना विकसित होती है.