रामपुरा रोड पर हुआ कार्यक्रम

जयपुर.
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सांगानेर का 40 वां अधिवेशन रामपुरा रोड केसर चौराहा स्थित मैरिज गार्डन में आयोजन किया गया। अधिवेशन में विविध वार्षिक गतिविधियों एवं इको क्लब और पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की गई। इस अवसर पर पिछले डेढ वर्ष के कार्यकाल में विभिन्न अध्यापक एवं अन्य प्राइवेट शैक्षिक संस्थाओं के द्वारा समाज हित में जो कार्य एवं सहायता की गई उनके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय संघ सांगानेर के राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के प्रधान पद पर पुरुषोत्तम गुर्जर, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा एवं स्टोर प्रभारी के पद पर सुतीक्षण मीणा का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य जिला आयुक्त जिला मुख्यालय जयपुर ज्ञान चंद मौर्य, प्रभारी एवं सहायक जिला कमिश्नर स्थानीय संघ सांगानेर जिला सचिव मुख्यालय जयपुर सीताराम शर्मा, सांगानेर ग्रामीण के सीबीईओ केदार मल शर्मा, सांगानेर शहर के सीबीईओ ओम प्रकाश विजय, सांगानेर ग्रामीण के एसीबीईओ सुरेन्द्र कुमार यादव, सांगानेर अध्यक्ष पवन पाण्डेय, सचिव विमलेश पारीक एवं सांगानेर शहर और ग्रामीण के प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।
बच्चों और महिलाओं को वितरित किए कपड़े
मदनगंज-किशनगढ़.
तमीजा चेरीटेबल संस्था द्वारा बच्चों और महिलाओं को कपड़े वितरित किये गये। संस्था द्वारा राजा रेड्डी कच्ची बस्ती में अलग अलग स्थानों पर बच्चों को महिलाओं को कपडे, साथ ही 100 छोटे बच्चों को नाश्ते के पैकेट वितरित किये गए। इस संस्था की स्थापना 3 बालिकाओं द्वारा की गई है जिसमे तनिष्का पारीक, समिक्षा जैन, नवधा जैन द्वारा की गई। संस्था का मुख्य ध्येय कच्ची बस्ती मे रहने वाले परिवारों को भोजन सामग्री, वस्त्र वितरण करना है।
अभी तक 4 कार्यक्रम बालिकाओं द्वारा किये गये है जिसमे 1100 किलो आटा, 100 किलो दाल, 50 किलो चावल और बच्चों के लिए 400 पैकेट नाश्ता साथ ही बच्चों को कपडे वितरण किये गये है। अब तक राजा रेड्डी, हाऊसिंग बोर्ड कच्ची बस्ती, फुटपाथ पर रहने वाले, तिलक नगर के आगे कच्ची बस्ती परिवारों को सामग्री उपलब्ध करवाई है। तनिष्का पारीक ने बताया हर महिने राशन या अन्य उपयोगी सामग्री का थीम के अनुसार वितरण का कार्यक्रम रखा जाएगा।
