Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. राज्य सरकार की काली बाई भील मेधावी स्कूटी योजना 2020-21 के अंतर्गत रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की पांच छात्राओं को नोडल, राजकीय सावित्री महाविद्यालय, अजमेर द्वारा स्कूटी प्रदान की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सत्यदेव सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत बालिका शिक्षा को प्रोतसाहन देने की यह अदभुत पहल है। योजना प्रभारी प्रो जितेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आज कु.पूजा वर्मा,कु रेणु मेघवंशी, कु मोनिका मेघवंशी,कु शिखा राठौड़ व कु रिजवाना बानो को स्कूटी प्रदान की गई ।
इससे पूर्व भी महाविद्यालय की कु गुड्डी चोकीदार, कु माया भाम्भी, कु पूजा देवी चोकीदार ,कु सोहिम बानो, कु रिजवाना बानो को स्कूटी प्रदान की गई है।