scooty : जमवारामगढ़ के सरकारी कॉलेज में चार छात्राओं को मिली स्कूटी

Spread the love

जमवारामगढ़ (विकास शर्मा), 5 जनवरी। जमवारामगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को देवनारायण और कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी वितरण कायक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान देवनारायण योजना के तहत 2 व कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के तहत 2 छात्राओं को स्कूटी सौंपी गई। स्कूटी पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कॉलेज प्रशासन की ओर से अतिथियों का माला पहनाकर और साफा बंधवाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विधायक गोपाल मीना ने बालिका शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि छात्राएं हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है, इसलिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए। कॉलेज प्राचार्य रेखा वर्मा ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पढऩे में कोई कसर न छोड़ें, सरकार आपके लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। जिससे छात्राएं अपने क्षेत्र में पूरे समाज को बेटियों को पढ़ाने और बढ़ाने का सन्देश देंगीं। कार्यक्रम में विधायक गोपाल मीना, प्रधान रामफूल गुर्जर, जमवारामगढ सरपंच नीलम मीना व पूर्व सरपंच महेंद्र कुमार लुणाका, शंकर मीणा नायला, पंचायत समिति सदस्य कमलेश मीणा, जिला परिषद सदस्य राजेश अटल, स्कूल प्रधानाचार्य राजेंद्र मीणा सहित महाविद्यालय स्टाफ व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान छात्राओं ने कहा कि स्कूटी मिलने से उन्हें कॉलेज आने जाने में सुविधा होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे अन्य छात्राएं में पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.