Spread the love

अग्रसेन नगर में आयोजन
मदनगंज-किशनगढ़.
अग्रसेन नगर स्थित सेवा कुंज मंदिर गार्डन में अग्रसेन नगर महिला मण्डल द्वारा सावन सिंजारा महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमें हाऊजी, अंताक्षरी प्रतियोगिता और भांति भांति के खेल खिलाए गए। नन्हे बच्चे भगवान शिव पार्वती का मनमोहक रूप धारण करके आए। महिलाओं द्वारा तरह तरह के सामूहिक नृत्य एवं गायन का भी आनंद लिया गया। गरम अल्पाहार का भी लुफ्त लिया गया। कार्यक्रम में एक सौ पचास से ज्यादा महिलाओं ने भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम संचालन अपूर्वा गर्ग एवं संतोष बजाज ने किया। व्यवस्था नेहा सराफ, सुभाष देवी अग्रवाल, अनुसूइया बंसल, रेखा अग्रवाल आदि ने सम्भाल रखी थी। रेणु गर्ग, अंजली मित्तल, सुमन छापरवाल, सीमा गर्ग, प्रियंका बंसल का विशेष सहयोग रहा। लहरिया का ड्रेस कोड होने से कार्यक्रम में चार चांद लग गए।