Spread the love

जयपुर. पार्षद पंडित नरेश शर्मा, वार्ड 145 नगर निगम ग्रेटर जयपुर, की पहल पर रविवार 7 मई को फिल्म, दी केरला स्टोरी, सामूहिक रूप से देखी गई।
एडवोकेट डालचंद बड़ेतिया, प्रकाश सैनी, सोमकांत शर्मा, अनिल शर्मा, प्रकाश शर्मा, अंकित कुमार, विष्णु शर्मा, अंकिता कुमारी, नेहा गुप्ता और राजवीर सिंह इत्यादि ने सामूहिक रूप से फिल्म देखी।
सभी ने फिल्म के कथानक एवं निर्देशन की भूरी भूरी प्रशंसा की। पार्षद पंडित नरेश शर्मा ने एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन के प्रति आभार जताया। एडवोकेट डालचंद बड़ेतिया ने यह जानकारी दी है।