लंदन से बहरोड़ पहुंची मिट्टी बचाओ यात्रा

Spread the love

मिट्टी बचाओ अभियान अंतर्गत पहुंचे वासुदेव जग्गी


जयपुर.
मिट्टी बचाओं अभियान के अंतर्गत लंदन से शुरू हुई यात्रा अलवर के बहरोड़ तक पहुंच गई। ईशा फाउन्डेशन के संस्थापक सद्गुरू वासुदेव जग्गी जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते ने जग्गी को कल्पवृक्ष भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर ईशा आउटरिच के प्रोजेक्ट निदेशक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमरीश कुमार बीडा, भिवाड़ी के सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर, उपखण्ड अधिकारी बहरोड़ सचिन कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी नीमराना मुकुट सिंह सहित संबंधित अधिकारी, ईशा फाउन्डेशन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
वासुदेव जग्गी ने उपस्थित किसानों से संवाद कर कहा कि मिट्टी मां के रूप में हम सबका पालन-पोषण करती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मिट्टी ही स्वस्थ जीवन का आधार है। अच्छी मिट्टी के बिना अच्छे जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। मिट्टी की ऊपरी परत में ऑर्गेनिक कार्बन तीन फीसदी होना समृद्ध मिट्टी की पहचान है। मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए हम सबको जागरूक होना होगा। उन्होंने बताया कि मिट्टी बचाने की यह वैश्विक मुहिम 21 मार्च को लंदन से शुरू हुई जो यूरोप मिडिल ईस्ट होती हुई भारत में गुजरात से राजस्थान आई। आज इसका 74वां दिन है। इस दौरान करीब 22 हजार किमी की मोटर साइकिल से यात्रा कर मिट्टी बचाने का संदेश दिया जा रहा है। दुनिया के 70 से अधिक देशों ने मिट्टी बचाने के अभियान में अपनी सहमति प्रदान की है। राजस्थान ने भी मिट्टी बचाने की दिशा में काम करने में रुचि दिखाई है। ईशा फाउन्डेशन के स्वामी रिजुडा ने यात्रा के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.