
पहले ये
राजनीति के रोज बदलते रंग
झालावाड़। इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे अपने व सांसद बेटे के निर्वाचन क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर रही हैं। इसके तहत बाकायदा एक कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं, जिसको नाम दिया गया है ‘विधायक-सांसद आपके वार्ड’। इस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए पूरे क्षेत्र में बैनर-पोस्टर भी लगवाए जा रहे हैं।
खास बात यह है कि इन बैनर -पोस्टरों में राष्ट्रीय नेताओं के साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां की भी फोटो लगाई गई है। जबकि माना जाता है कि वसुंधरा राजे और सतीश पूनियां के बीच इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसके बावजूद राजे ने पोस्टरों में पूनियां का फोटो छपवाकर सुलह की शुरुआत कर दी है। यह फोटो छपवाने के लिए उन्होंने बाकायदा अपने कार्यकर्ताओं को ताकीद भी किया था कि कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए बनवाए जाने वाले बैनर पोस्टरों में राष्ट्रीय नेताओं के साथ सतीश पूनियां का भी फोटो छपवाया जाए। हाल ही झालरापाटन में हुए विधायक संासद आपके वार्ड कार्यक्रम में लगे बैनर पोस्टरों में सतीश पूनियां के फोटो लोगों को नजर भी आए। ऐसे में चर्चाएं हैं कि इसके जरिए वसुंधरा राजे आगे बढक़र सबको साथ लेकर चलने की ठान चुकी हैं।

अब ये
गुरुवार को उनके निर्वाचन क्षेत्र झालरापाटन में आयोजित ‘विधायक-सांसद आपके वार्ड’ कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस दौरान शहर में लगे पोस्टर व बैनरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां का भी फोटो नजर आया। इन पोस्टर-बैनरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां का भी फोटो लगा है।
टोंक में लगे पोस्टर-बैनर से गायब थी राजे
कुछ दिन पहले टोंक आयोजित हुए भाजपा के जिला स्तर के कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने शिरकत की थी। वहां हुए कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए पूरे टोंक शहर में पोस्टर-बैनर लगाए गए थे, लेकिन उनमें वसुंधरा राजे का फोटो नहीं छापा गया था। इसकी शहर में चर्चाएं भी रही थीं।