खेती-बाड़ी में पुरुषों को पीछे छोड़ रही महिलाएं, सरजोली की सीमा ने संभाला ट्रैक्टर

Spread the love

जमवारामगढ़, 30 मार्च/ विकास शर्मा। अब महिलाएं खेती बाड़ी में भी पुरुषों को पीछे छोड़ रही हैं। ऐसी ही एक किसान हैं सरजोली गांव की सुमन मीना।

किसानों के जैविक खेती के सपने को सरजोली गांव की महिला किसान सीमा मीणा साकार कर रही है। वह स्वयं ट्रैक्टर से अपने खेतों की गर्मियों में गहरी जुताई करके पूरे क्षेत्र में मिसाल कायम कर रही है। सीमा मीणा द्वारा अपने खेतों में 2 हेक्टेयर में फलदार बगीचे लगाकर उनको पूर्ण रुप से जैविक रूप से तैयार किया जा रहा है, जिससे गंभीर बीमारियां हार्ट अटैक, कैंसर आदि से बचा जा सकता है।

गर्मी में करें गहरी जुताई

उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ के ग्राम पंचायत नेवर से कृषि पर्यवेक्षक मंगल चंद मीणा ने बताया कि गर्मी के समय सभी किसान अपने खेतों की गहरी जुताई अवश्य करें, जिससे जमीन के अंदर फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक कीट, कीटो के अंडे, जीवाणु, रोगाणु आदि बाहर आ जाते हैं, जिससे भीषण गर्मी में यह सब खत्म हो जाते हैं। गर्मियों की गहरी जुताई से जीवांश खाद की प्राप्ति होती है। फसल अवशेष भी जमीन के अंदर अच्छी तरह मिल जाते हैं। जिससे यह अवशेष बारिश से गल कर खाद में परिवर्तित हो जाते हैं। इससे खेत की वायु संचार क्षमता बढ़ जाती है। बारिश का पूरा पानी जमीन के अंदर चला जाता है, जिससे पैदावार की बढ़ोतरी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.