सरस दूध हुआ महंगा

Spread the love

जयपुर डेयरी ने बढ़ाए भाव


जयपुर.
महंगाई की मार लगातार आम जनता पर पड़ती ही जा रही है। इससे आम नागरिकों विशेषकर मध्यमवर्ग की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है।
अब जयपुर डेयरी ने सरस दूध के दाम बढ़ा दिए है। कुछ सप्ताह पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने दाम बढ़ाने पर रोक लगाई थी लेकिन अब डेयरी ने भाव बढ़ा ही दिए है। यह दर बढ़ोत्तरी 22 जून शाम की सप्लाई से लागू होगी। दूध की सभी श्रेणियों टोंड, स्टैंडर्ड, गोल्ड और स्मार्ट में 2 रूपए किलो की बढ़ोत्तरी की गई है। जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक चांदमल वर्मा के हस्ताक्षरयुक्त आदेश में बताया गया है कि टोंड दूध अब 44 की जगह 46 रूपए लीटर होगा और आधे लीटर की थैली 23 रूपए की होगी। सरस स्मार्ट 36 की जगह 38, गोल्ड 56 की जगह 58 रूपए लीटर होगा। गोल्ड की आधे लीटर की थैली अब 29 रूपए की होगी। सरस स्टैण्डर्ड 50 की जगह 52 रूपए लीटर होगा। यहां तक कि गाय के दूध में भी दो रूपए किलो की बढ़ोत्तरी की गई है। गाय का दूध अब 46 की जगह अब 48 रूपए लीटर होगा।
इस भाव बढ़ोत्तरी में पेट्रोल डीजल और जीएसटी की भी भूमिका है। हाल ही में अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने पशु आहार में उपयोग में आने वाले पदार्थों पर जीएसटी में कमी किए जाने की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *