Spread the love

सरस गोल्ड दूध के दाम में ₹2 लीटर की वृद्धि
जयपुर. जयपुर डेयरी का सरस गोल्ड दूध अब महंगा हो गया है। संभवत लंपी वायरस की बीमारी के कारण दूध संग्रहण में आई कमी और घी की मात्रा में काफी कमी के कारण जयपुर डेयरी ने यह दाम बढ़ाए हैं। इसके अलावा निजी डेयरियों से प्रतिस्पर्धा के चलते भी जयपुर डेयरी ने यह निर्णय लिया है। हो सकता है कि जयपुर डेयरी अब दूध खरीद के दाम भी बढ़ा दे। इससे मध्यमवर्ग पर आर्थिक भार और बढ़ेगा। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड जयपुर में जयपुर और दौसा में विक्रय होने वाले सरस गोल्ड दूध की कीमत में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की है। यह वृद्धि शनिवार सुबह से लागू होगी। सरस गोल्ड दूध का आधा लीटर पैक अब 30 के स्थान पर ₹31 का, 1 लीटर पैक ₹60 के स्थान पर ₹62 का और 6 लीटर पैक ₹360 के स्थान पर ₹372 का मिलेगा।