एकजुट रहने पर ही जीवित रहेगी सनातन संस्कृति

Spread the love

मां भारती रक्षा मंच ने मनाया 10 वां स्थापना दिवस
नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ


मदनगंज-किशनगढ़.
राष्ट्रवादी संगठन मां भारती रक्षा मंच ने 13 जून को अपना दसवां स्थापना दिवस जयपुर रोड स्थित आरके कम्युनिटी सेंटर पर मनाया गया व नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ काचरिया पीठ के पीठाधीश्वर डा. जयकृष्ण देवाचार्य व नगरपरिषद के सभापति दिनेश सिंह राठौड़ के द्वारा मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य वक्ता पृथ्वीसिंह भोजपुरा ने अपने संबोधन मे कहा कि देश हित व धर्म रक्षा भारत और हिंदू समाज के इतिहास एवं वर्तमान को सामने रखते हुए भविष्य और उसके निर्माण की संकल्पना के बारे मे बताया। उन्होंने बताया कि भारत कभी भी पूर्ण रूप से परतंत्र नहीं किया जा सका था। हमारे पूर्वजों ने अपने पुरुषार्थ और संघर्ष से भारत को सदैव अजय बनाकर रखा था। परंतु वर्तमान मे धर्मांतरण जिस तेजी से फैल रहा है जो कि चिंतनीय विषय है। इस पर भी हमें विचार करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के प्रथम नागरिक व नगर परिषद के सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने मां भारती रक्षा मंच के किशनगढ़ के हित में किए जा रहे राष्ट्रहित के कार्यों की प्रशंसा करते हुए मंच के द्वारा चलाए गए पॉलीथिन मुक्त अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगामी 1 जुलाई से पूरे भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जाएगा उसमें मां भारती रक्षा मंच की भूमिका भी अग्रणी रहनी चाहिए।
आशीर्वचन के रूप में काचरिया पीठ के पीठाधीश्वर डॉ. जयकृष्ण देवाचार्य ने मां भारती रक्षा मंच के नाम को चरितार्थ करते हुए कहा कि हमारी सनातन संस्कृति जिंदा तभी रहेगी जब हम सभी जातियों में विभक्त ना होकर एकजुट रहेंगे। मां भारती रक्षा मंच अपने 9 वर्ष पूर्ण कर के दसवें वर्ष में प्रवेश कर गया है जो कि पूर्णता की ओर है मंच उत्तरोत्तर प्रगति करें ऐसा आशीर्वचन देवाचार्य ने नवीन कार्यकारिणी को दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष उदय सिंह ने भी अपना उद्बोधन दिया।
मंचासीन अतिथियों ने मां भारती रक्षा मंच की नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जिसकी घोषणा मंच संरक्षक श्याममनोहर पाठक ने की जिसमें मुख्य रुप से अध्यक्ष डॉ. विनय सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, दौलत सोनी, जुगराज चौधरी, नंदकिशोर शर्मा, सचिव पवन जोशी, सह सचिव सुनील दाधीच, कोषाध्यक्ष विनोद झंवर, संगठन प्रमुख विशेष कुमावत, सह संगठन प्रमुख आशीष जांगिड़, चिराग सोनी, मीडिया प्रभारी संजय कुमार कोहली, सह प्रभारी गिरिराज दायमा, महिला मंडल प्रमुख नीतू बल्दुआ, विधि सलाहकार प्रमुख एडवोकेट राजेंद्र आचार्य, नंदकिशोर कुमावत, समिति सदस्य धीरज सैनी, बलदेव चौधरी, राजेश शर्मा, डॉ. प्रवीण गुप्ता ने पद की शपथ ली। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के द्वारा पूर्व में 23 मार्च शहीद दिवस के कार्यक्रम में सहयोग करने वाली विभिन्न संस्थाओं एकेडमी एवं मातृशक्ति को उपर्णा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर मां भारती रक्षा मंच के मुख्य संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा ने पधारे हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मीडिया प्रभारी संजय कुमार कोहली ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र पाटनी, मनोज सेन, दीपेश भाट, चंद्र प्रकाश शर्मा, श्याम सारण, महेंद्र सिंह, महेश दायमा, शिवराज कुमावत, ज्ञानेंद्र सैनी, घनश्याम कुमावत, श्याम सारण आदि शामिल हुए। मातृशक्ति में सखी सहेली से डॉक्टर मंजू राठी, पतंजलि योग समिति से सरोज शर्मा, रितु मंगनानी, संतोष पारीक, रेखा अग्रवाल, शीला पाठक, शिमला कुमावत, चंदा वैष्णव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *