समसा अधिकारियों ने प्रशिक्षण शिविर का किया औचक निरीक्षण

Spread the love

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मेंटर टीचर प्रशिक्षण शिविर का चौथा दिन

किशनगढ़। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के तत्वावधान में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सांवत्सर स्थित जाट समाज धर्मशाला में चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मेंटोर टीचर के ब्लॉकस्तरीय पांच दिवसीय गैर आवासीय संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में चतुर्थ दिवस गुरुवार को रोजाना की तरह दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा संभागीयों को बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास से जुड़े विषयों पर गतिविधि आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मिडिया प्रभारी एवं संदर्भ व्यक्ति (सीडब्ल्यूएसएन) चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि चौथे दिन सहायक परियोजना समन्वयक नवीन कुमार सोनी एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता चण्डक समग्र शिक्षा अभियान अजमेर द्वारा प्रशिक्षण शिविर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एपीसी सोनी ने टीम सदस्यों के साथ संभागीयों में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मेंटोर टीचर से अलग अलग ग्रुप में जाकर प्रशिक्षण सम्बन्धी गतिविधियों से जुड़े सवाल- जवाब कर बखूबी फिडबैक प्राप्त किया। जिसका संभागीयों द्वारा संतोष जनक जवाब दिया गया जिसके चलते निरीक्षण कर्ता संतुष्ट नजर आए। समसा कार्यालय अजमेर की टीम ने शिविर स्थल पर शिक्षण, अधिगम सामग्री,आवास व भोजन सम्बन्धी व्यवस्थाएं भी जांची। शिविर प्रभारी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती फरीदा भाटी, शिविर संयोजक पवन कुमार शर्मा एवं संदर्भ व्यक्ति अशोक कुमार यादव इस दौरान अजमेर टीम के साथ मौजूद रहे। एपीसी सोनी ने उपस्थित संभागीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार, राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं पूर्व प्राथमिक शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा विभाग व बाल विकास विभाग का समन्वय किया गया है ताकि आंगनबाड़ी केंद्र मजबूत एवं सशक्त बन सके। पी. ओ. श्रीमती संगीता चण्डक ने भी अपनी बात रखते हुए मेंटर टीचर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सूचना तकनीकी एवं बाल केंद्रित उपयोगी जानकारी से संभागीयों को दी। शिविर में कुल ल 144 संभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें 72 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 72 मेंटर टीचर मुख्य रूप से शामिल हैं। गुरूवार को चतुर्थ दिवस शिविर के दक्ष प्रशिक्षक के रूप में रीना चौधरी, अंतिमा चौबे शकुंतला ज्योति याना, अश्का खान, सीमा सारंडा एवं विष्णु कुमार मालाकार आदि ने संभागीयों को तीन अलग – अलग समूहों में खेल-खेल, पोस्टर व चित्र कला एवं अन्य टी एल एम निर्माण जैसी गतिविधियों से जुड़ा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मेंटोर टीचर गीता जड़ियां के नेतृत्व में संभागीयों की ओर से विभिन्न गतिविधियों में पूर्ण लगन एवं निष्ठा के साथ सहभागिता निभाई गई। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से संभागीयों को बच्चों के शुरुआती 6 वर्षों में मस्तिष्क के विकास और संवेगात्मक में संज्ञानात्मक विकास के महत्व को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई और आंगनवाड़ी केंद्र पर काम आने वाली शिक्षण सामग्री का निर्माण भी करवाया गया। इस दौरान शिविर सह प्रभारी सरदार चौधरी, कैलाश चौधरी एवं अनिता शर्मा ने शिविर संचालन में महत्ती सहयोग प्रदान किया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.