
किशनगढ़, 23 जनवरी। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, “आजाद हिन्द फ़ौज” के संस्थापक, युवाओं को स्वाधीनता के लिए प्रोत्साहित करने वाले “नेताजी” सुभाष चन्द्र बोस की जयंती रविवार को मनाई गई।
इसी क्रम में किशनगढ़ जवाहर फाउंडेशन स्थानीय इकाई द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर राजकीय रतनलाल महाविद्यालय में नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देश उन्हें व उनके जोशीले नारे को याद करता है तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। जयंती पर सुनील मारु पार्षद सुशील अजमेरा, मनसुख शर्मा, देवेंदर सिसोदिया, भागचंद गुर्जर, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष तेजपाल बजाड़, एनएसयूआई के कार्यकर्ता तरुण गोयल, कमल डीडवानिया, शादाब खान, मोनू देशवाली आदि उपस्थित थे।