सैनी दंपती ने पैरालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत किया जमवारामगढ़ का नाम रोशन

Spread the love

जमवारामगढ़ (जयपुर)। जमवारामगढ़ निवासी दंपती महेंद्र कुमार सैनी एवं सीमा सैनी ने पैरालंपिक गैम्स में ब्रांज मेडल जीतकर जमवारामगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार सीमा सैनी मार्च 2021 में भिवानी हरियाणा में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। वहीं महेंद्र कुमार सैनी ने हाल ही में 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक उड्डुपी कर्नाटक में सम्पन्न हुई 10वीं पैरालंपिक सिरिंग वॉलीबाल नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान टीम की ओर से खेलते हुए कांस्य पदक जीता। सीमा सैनी के पदक जीतने पर राजस्थान सरकार की नई पालिसी आउट आफ टर्म के तहत सीमा का कनिष्ठ लिपिक ग्रेड सेकंड में चयन हुआ है।
दंपती के पिता रामबाबू सैनी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। माता मीरा देवी गृहिणी हैं। दंपती द्वारा पदक जीतकर जमवारामगढ़ का नाम रोशन करने पर क्षेत्र के लोगों ने दंपती का स्वागत कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सीनियर सिटीजन महेंद्र लूणाका, राधेश्याम वर्मा, वार्ड पंच गणपत लाल मेघवंशी, पूर्व उप सरपंच मोहन लाल वर्मा, उप सरपंच राकेश कुमार वर्मा, सुरेन्द्र प्रताप गोतम, राकेश शर्मा नयाबास, गिर्राज शर्मा नयाबास, जगदीश शर्मा नयाबास, रामस्वरूप शर्मा, विजय सैनी, हरिनारायण सैनी, मुकेश कुमार सैनी, प्रतीक सैनी एवं सुरजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने दंपती का माला पहनाकर स्वागत किया। लक्ष्मी देवी वर्मा ने सीमा सैनी का शॉल ओढ़ाकर एवं महेंद्र सैनी का माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही दंपति को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version