
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया के सानिध्य में भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक
राजसमन्द। भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित आजीवन सहयोग निधि के शुभारंभ कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि समर्पण राशि जैसे कार्यक्रम के माध्यम से हम आम जनता से सम्पर्क बना सकते हैं। किसी भी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए ही ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। हम सबको मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया का सानिध्य प्राप्त हुआ । साथ में सुशील कटारा, रामकुमार भूतड़ा प्रदेश कोषाध्यक्ष, हेमराज मीणा संभाग प्रभारी, प्रमोद सामर संभाग संयोजक सहयोग नीधि, के.के.गुप्ता सह-संयोजक, दीप्ति माहेश्वरी, वीरेंद्र सिंह चौहान जिला प्रभारी, वीरेंद्र पुरोहित जिलाध्यक्ष, रतनी देवी जिला प्रमुख, बंशी लाल खटीक पूर्व विधायक, चुन्नी लाल गरासिया, महेंद्र कोठारी जिला संयोजक सहयोग निधि, महेश प्रताप सिंह, सोहनी देवी जिला उपप्रमुख, महेश पालीवाल पूर्व सभापति, सुरेश पालीवाल पूर्व सभापति ,मांगीलाल कुमावत प्रदेश प्रतिनिधि, समस्त जिला पदाधिकारी, समस्त मंडल अध्यक्ष, प्रधान, मंडल पदाधिकारी, पार्षदगण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
