Spread the love

मदनगंज किशनगढ़ . मां भारती रक्षा मंच के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर 31 अगस्त बुधवार सुबह 5:30 बजे कृष्णापुरी पावर हाऊस से खोडा गणेश जी मन्दिर से पदयात्रा प्रारंभ हुई। मां भारती रक्षा मंच उपाध्यक्ष दौलत सोनी ने बताया कि मंच के संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा के नेतृत्व में मां भारती रक्षा मंच के नियमित चलने वाले अभियान के तहत खोडा गणेश जी के दर्शन करने के पश्चात दुपहिया व चार पहिया वाहनों पर भगवा पताकाएं स्टिकर लगाये गये।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मीनारायण सोनगरा, श्याम मनोहर, बद्रीनारायण शर्मा, नरेंद्र सोनी, संजय व्यास, दौलत सोनी, विनोद झँवर, एवं दिलीप दाधीच सहित मंच के अन्य सदस्यों ने पदयात्रा में भाग लेकर दर्शन लाभ लिया।