
किशनगढ़, 11 जनवरी। सद्भावना सेवा ट्रस्ट भीलवाड़ा के सहयोग से ट्रस्ट की किशनगढ़ शाखा के अध्यक्ष शंभू सिंह चोरड़िया के सहयोग से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काचरिया में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को 40 स्वेटर वितरण किए गए।
शंभू सिंह चोरड़िया के प्रतिनिधि सदस्य गोविंद पाटोदिया ने स्वेटर वितरण किए और समारोह के मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि श्योराम मेघवंशी संयोजक जगदंबा फ्रेंड्स क्लब काचरिया, महासचिव जगदीश गुर्जर व ओबीसी युवा मोर्चा महामंत्री हीरालाल जाँगिड़ ने समारोह की अध्यक्षता की। शाला प्रधानाध्यापक भूप सिंह बेनीवाल और शाला परिवार ने अथितियों का माला व साफा बंधवा कर स्वागत किया और अन्य कार्य के लिये योगदान में सहयोग मांगा। कार्यक्रम में शाला परिवार से मनीष शर्मा, अनूप शर्मा, पूजा प्रियंका, तारा मेडम तथा जगदंबा फ्रेंड्स क्लब के सदस्य सुमेर गुर्जर, हेमराज जाट, रंगलाल जाट, सूरज काका और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।