झुंझुनूं के ग्रामीण डीएसपी डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए

Spread the love

जयपुर, 17 सितंबर। प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम रोजाना घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों को ट्रेप कर रही है। ताजा मामला प्रदेश के झुंझुनूं जिले का है, जहां जयपुर एसीबी ने बड़ा धमाका किया है। यहां पर घूस लेते झुंझुनूं ग्रामीण डीएसपी भंवरलाल को ट्रैप किया है। इसके साथ ही कांस्टेबल महिपाल और राजवीर को भी दबोचा है। एसीबी ने आरोपियों को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत के साथ ट्रैप किया है। मामले के अनुसार दहेज के मुकदमे में चालान पेश करने की एवज में घूस मांगी गई थी। डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। डीएसपी नरोत्तम वर्मा, सीआई नीरज भारद्वाज और मानवेन्द्र सिंह ने कार्रवाई की है। फिलहाल एसीबी पूरे मामले की जांच कर रही है।

नदबई में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

भरतपुर। नदबई में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए 9000 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने नामांतरण खोलने की एवज में 9000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। परिवादी की सूचना पर कार्रवाई कर एसीबी ने छतरपुर गांव के हल्का पटवारी को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.