
गाजियाबाद। हाल ही सोशल मीडिया पर एक शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति कुत्ते के साथ कुकर्म करता हुआ नजर आ रहा है। पशु प्रेमी संगठनों ने वीडियो को देख इसकी शिकायत गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस थाने में की, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने वसुंधरा इलाके के रहने वाले 60 वर्षीय इस बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया।
इस शर्मसार करने वाली घटना के वायरल हुए वीडियो में ये 60 साल का बुजुर्ग कुत्ते के साथ सारी मानवीयता की हद पार करते हुए उसके साथ गलत काम कर रहा है। कुत्ते का शोषण करते हुए वीडियो बुजुर्ग की बहू ने बना लिया था। वीडियो बनाने का बुजुर्ग को पता चला तो उसने अपनी बहू के साथ भी हाथापाई की और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश भी की। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वीडियो में बुजुर्ग और महिला के बीच हाथापाई होती भी नजर आ रही है। इसके बाद महिला ने ‘प्यूपिल फॉर एनिमल’ नामक संस्था से जुड़े लोगों से इस वहशीपन की शिकायत की। महिला ने संस्था को बुजुर्ग द्वारा किए जा रहे कुकृत्यों की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने 60 वर्षीय इस बुजुर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह 60 वर्षीय बुजुर्ग पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। इस मामले में एसपी सिटी-2 ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया वीडियो के आधार पर की गई शिकायत के आधार पर बुजुर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।