रोडवेज बचाओ संघर्ष समिति का सिंधी कैम्प पर प्रदर्शन

Spread the love

जयपुर। सिंधी कैम्प पर रोडवेज बचाओ संघर्ष समिति की ओर से रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर 9 सितंबर को प्रदर्शन किया गया। रोडवेसकर्मियो को सातवां वेतनमान, पहली तारीख को वेतन एवं पेंशन, सेवानिवृत कर्मचारियों को बकाया भुगतान, रोडवेज को राज्य सरकार में सम्मिलित करने, नई बसों की खरीद एवं रिक्त पदों पर भर्ती सहित प्रमुख 11 सूत्री मांगपत्र के समर्थन में सैकड़ों कर्मचारियों ने सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। इस दौराना सिंधी कैम्प मुख्यप्रबन्धक भानुप्रताप सिंह के माध्यम से अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक को 11 सूत्री मांगपत्र दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में रोडवेज बचाओ संघर्ष समिति के सत्यनारायण शर्मा, विनोद जोहरी, देवकरण चोधरी, महेश चतुर्वेदी, कैलाश सोनी, मुरारी लाल शर्मा, विनोद गुप्ता आदि शामिल थे।

नहीं करेंगे चक्का जाम हड़ताल

सिंधी कैम्प बस स्टैण्ड पर प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों को प्रभारी फैडरेशन वरूण तिवारी, सत्यनारायण शर्मा राष्ट्रीय मंत्री भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ, महेश चतुर्वेदी महामंत्री फैडरेशन, देवकरण चोधरी महामंत्री रोडवेज मजदूर कांग्रेस (इंटक), विनोद जोहरी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इंटक, कैलाश सोनी उप महामंत्री इंटक, मुरारी लाल शर्मा महामंत्री सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ ने संबोधित किया। इस दौरान वक्ताओं ने प्रमुख रूप से रोडवेज में चक्का जाम हड़ताल को आत्मघाती कदम बताते हुए कहा कि हम हडताल के विकल्प को छोडक़र अन्य आंदोलन को प्रमुखता से करेंगे। साथ ही परिवहन मंत्री को रोडवेज कर्मचारियों को किया हुआ वादा याद दिलाने के लिए आज प्रथम चरण के आंदोलन की शुरुआत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.