गांवों में रात में भी अंधेरा, इधर, दिन में जल रही रोड लाइटें

Spread the love

आंधी, 22 जनवरी (विकास शर्मा)। जयपुर जिले के पंचायत समिति आंधी क्षेत्र के दौसा- मनोहरपुर हाईवे के फूटोलाव मोड़ पर शनिवाार को दिन में रोड लाइटें जलती रही। इन रोड लाइटों के पास में ही बिजली ग्रेड भी है, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों का इसकी ओर ध्यान नहीं है। गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह गड़बड़ाई है। कई घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। अव्यवस्था से लोगों को प्रतिदिन रूबरू होना पड़ रहा है। वहीं गांवों में रात को बिजली नहीं होने से अधिकांश गांवों में अंधेरा पसरा रहता है। वहीं दूसरी ओर दिन में भी रोड लाइट जल रही है। ऐसे में बिजली की फिजूलखर्ची भी हो रही है। जहां एक ओर सरकार द्वारा जागरूक किया जाता है कि राष्ट्र हित में बिजली बचाओ, वही दूसरी ओर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते दिन में भी रोड लाइट जलती रहती है।
शनिवार दोपहर 2 बजे फूटोलाव मोड़ पर दौसा मनोहरपुर हाईवे पर लगी रोड लाइट दिन में जल रही थी, जिसको बंद करने की जरूरत न तो बिजली विभाग के किसी कर्मचारी ने समझी और न ही एनएचएआई और मेंटीनेंस करने वाली कंपनी ने। इससे लगता है कि सरकार के आदेश व नियमों की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिसमें सबसे बड़ी लापरवाही विभाग के कर्मचारियों की लगती है कि वह रोड पर दिन में जल रही लाइटों को बंद करने की सुध लेना भूल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *