
मदनगंज किशनगढ़. श्री रतनलाल कंवरलाल गर्ल्स कॉलेज में कला, वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय के संयुक्त तत्वावधान में उत्थान दी आर के फेस्ट 2023 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशनगढ़ नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी विद्यालय से महाविद्यालय तक पहुंचता है परंतु एक विद्यालय का विद्यार्थी महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर विजेता बनता है तो अनंत गर्व का विषय होता है साथ ही उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय बेटियों की शिक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है उसकी मैं असीम प्रसन्नता के साथ प्रगतिशीलता की शुभकामनाएं प्रदान करता हूं । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मनोहर तारानी, उपसभापति किशनगढ़ ने कहा कि हमारी बेटियों को पढ़कर जब उन्हें मंजिल तक पहुंचते देखते हैं तो हमारा मन अत्यंत प्रसन्न होता है। इसी प्रसन्नता का परिचय हमारा यह गर्ल्स कॉलेज है। हमारा विश्वास है आप निरंतर उत्कृष्ट की ओर आगे बढ़ते रहेंगे उसी क्रम में महाविद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक एवं सचिव सुभाष अग्रवाल ने कहा कि आज हमारे लिए गर्व का क्षण है किशनगढ़ क्षेत्र की इतनी सारी बेटियां प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची है। यदि हमारा लक्ष्य अनुकूलित होता है तो हम अवश्य विजेता बनते हैं।

पुरस्कार प्रदान कर बधाई देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ने कहा कि हमारा महाविद्यालय निरंतर कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करता रहता है। आज की समस्त प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को संबल प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि किशनगढ़ क्षेत्र से काफी विद्यालयों का आमंत्रित किया गया एवं इस फेस्ट में सोलो डांस, ग्रुप डांस, मेहंदी, रंगोली, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, कॉरपोरेट फैशन शो, एड मेड शो, पिच दी आईडिया, ट्रेज़र हंट, प्रतियोगिताओं सहित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में किशनगढ़ क्षेत्र से लगभग 25 विद्यालयों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समन्वय कला संकाय की डॉ रुचि मिश्रा, डॉ मितेश जुनेजा एवं वाणिज्य संकाय अविनाश तोतलानी, डॉ वर्षा जैन सहित विभाग के सभी संकाय सदस्यों द्वारा किया गया। आभार कला संकाय के समन्वयक डॉ हुकम सिंह चंपावत द्वारा दिया गया।
