RGDF पत्रकार सम्मान समारोह सीजन -1 की शुरुआत

Spread the love


जयपुर, 19 जनवरी। जयपुर में 22 जनवरी को ऑनलाइन RGDF पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
एम्स फिल्म्स प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्जुन खटवानी एंड एन्जिल्स स्माईल फाउंडेशन के एडवोकेट सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बॉलीवुड एवं राजस्थानी फिल्मों के अभिनेता आर्यन माहेश्वरी,और हमारी पूरी टीम (आर्यन फिल्म प्रोडक्शन और एंजेल स्माइल फाउंडेशन) RGDF पत्रकार सम्मान समारोह सीजन -1 की ओर से जयपुर के स्थानीय पत्रकार साथियों को जिन्होंने पिछले 2 वर्षों में कोरोना जैसी महामारी को मात देने के लिए बगैर अपनी जान की परवाह किए, समय-समय पर निस्वार्थ सेवा भाव से सरकार और जनप्रतिनिधियों के संदेशों से सकारात्मक रूप से समाज को सजग किया। उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए हमारी टीम पत्रकार साथियों को सैल्यूट करती है। साथ ही आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन एवं एन. जी. ओ. एन्जिल्स स्माईल फाउंडेशन की ओर से ऐसे पत्रकारों को सम्मानित करने की मंशा से जयपुर में 22 जनवरी को ऑनलाइन सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
अभिनेता आर्यन माहेश्वरी ने बताया कि हमारी कंपनी के सम्मानीय सभी सदस्यों एवं समाजसेवी साथियों द्वारा आपको इस सम्मान को ऑनलाइन आयोजन कर सम्मानित करना सुनिश्चित किया है , तत्पश्चात जैसे ही सरकार द्वारा वायरस ओमिक्रॉन गाइडलाइन में छूट दी जाएगी हमारी कंपनी के सम्मानीय सभी सदस्यों एवं समाजसेवी साथियों द्वारा आपको RGDF पत्रकार सम्मान समारोह सीजन -1 को ऑफलाइन आयोजन कर सम्मानित करना सुनिश्चित किया है। शीघ्र ही आपसे हम रूबरू मिलकर उक्त सम्मान पत्र कोरोना कर्मवीर पत्रकार सम्मान बॉलीवुड एवं राजस्थानी फिल्मों के अभिनेता आर्यन माहेश्वरी, समाजसेवी, महानुभावों, उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के कर कमलों द्वारा दिलवा कर सम्मानित करेंगे।
इसके लिए एक फोटो, पूरा पता, और पत्रकारिता में किस पोस्ट पर है और वार्ड नंबर शीघ्र ही इस नंबर 7877104605 पर भेजें।
आर्यन माहेश्वरी के अनुसार पहले सीजन में चार भाग में इस सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें जयपुर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार बन्धुओं को सम्मान से नवाजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.