सीए डे पर किए कई कार्यक्रम
सीए संस्थान किशनगढ़ ने किया आयोजन

मदनगंज-किशनगढ़.
किशनगढ़ सीए शाखा द्वारा गुरूवार को सीए डे मनाया गया जिसके अंतर्गत सुबह 8.15 बजे ध्वजरोहण किया गया। इसके पश्चात सीनियर मेंबर का सम्मान समारोह किया गया। हर वर्ष किशनगढ़ सीए शाखा द्वारा वरिष्ठ सीए सदस्यों का सम्मान किया जाता है। इसी कडी में इस वर्ष सीए नंद किशोर राठी, सीए मुकेश अग्रवाल, सीए सुभाष अग्रवाल एवं सीए सुरेश रामचंदानी का स्वागत किया गया। सभी ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए तजुर्बे को सभी उपस्थित सदस्यों के साथ साझा किए। जिसमें सीए प्रोफेशन को एक नई दिशा एवं पहचान देने पर ज़ोर दियागया। साथ ही सीए डे एक्टिविटीज में जो कार्यकर्ता शामिल थे उनका भी सम्मान किया गया।
सीए साकेत कालानी ने बताया कि जल्दी ही हम नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य प्रारंभ करने जा रहे हैं। सीए मोहित जैन ने आश्वासन दिया कि अगले साल सीए डे हम नई बिल्डिंग में ही बनाएंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए सीए शाखा परिसर में एक रीडिंग रूम का उद्घाटन किया गया यह रीडिंग रूम विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए एकांत में की गई जगह है जहाँ पर सभी विद्यार्थियों को पुस्तक एवं अन्य अध्याय की ज़रूरी किताबें मुहैया कराई जाएगी। इस दौरान रीडिंग रूम का उद्घाटन नगर परिषद किशनगढ़ के चेयरमैन दिनेश सिंह राठौड़ के हाथों से हुआ। इस कार्यक्रम में सीए सी एम अग्रवाल, सीए मालचंद गर्ग, सीए अभिषेक गर्ग, सीए अंकित सोमानी, सीए अजय सोनी, सीए धर्मेंद्र कांकाणी, सीए अतुल लुहाडिय़ा, सीए अनिल गौड़, सीए जुगल राठी एवं कई सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव सीए मोहित जैन ने किया।
पौधरोपण भी किया
इसके पश्चात पौधारोपण का कार्य किया गया जो कि इंस्टीट्यूट की नवीन आवंटित जमीन पर किया गया जिस पर 100 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इसी कड़ी में शाम को एक वेबीनार का आयोजन हुआ जोकि जिसमें पैनल डिस्कशन ऑन हेल्थ एंड वेल्थ मैनेजमेंट पर किया गया जिसमें मुख्य स्पीकर सीए शिवानी महेश्वरी, भजन लाल मीणा और डॉक्टर विकास सोनी स्पीकर थे। इस कार्यक्रम का संचालन सीए अभिषेक शर्मा आरसीएम एक्स ऑफिशियो किशनगढ़ ने किया इस सेमिनार में 100 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।
