पंचकल्याणक महोत्सव में सानिध्य के लिए किया निवेदन

Spread the love

वात्सल्य वारिधि 108 आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में आयोजित भव्य पंचकल्याणक महोत्सव में आर्यिका यशस्विनीमति माताजी ससंघ का सानिध्य प्रदान हेतु निवेदन।

मदनगंज किशनगढ़. परम पूज्य वात्सल्य वारिधि 108 आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, इंदिरा कॉलोनी एवं श्री चंद्रप्रभु मंदिर, सिटी रोड, मदनगंज किशनगढ़ में विश्व स्तरीय, ऐतिहासिक, अद्वितीय, अलौकिक, भव्य पंचकल्याणक महोत्सव 22 जनवरी 23 से 27 जनवरी 23 तक होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव में सानिध्य प्रदान हेतु निवेदन आर्यिका यशस्विनीमति माताजी ससंघ से मेड़ता सिटी में शनिवार को निवेदन किया गया।
पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी बताया कि आर्यिका यशस्विनीमति माताजी ससंघ के दर्शनार्थ किशनगढ़ से जाने के लिए शनिवार को प्रातः समाज के लोगों के लिए श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत और से दो बसों की व्यवस्था करवाई गई। श्री मुनिसुव्रतनाथ पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, आठगांव कमेटी मंत्री महावीर बड़जात्या, श्री चंद्रप्रभु मंदिर व्यवस्थापक, पुण्यार्जक परिवार सुरेंद्र कुमार राहुल कुमार दगड़ा एवं मांगीलाल चिरंजीलाल रोहित कुमार झांझरी परिवार ने मेड़ता सिटी जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बसों के पुण्यार्जक परिवारों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर गौरव पाटनी, कमल वेद, प्राणेश बज द्वारा स्वागत अभिनंदन किया । माणक चंद गंगवाल ने बताया कि आर्यिका यशस्विनीमति माताजी के गुरु मां
गणिनी आर्यिका 105 स्यादवादमति माताजी के आठवा समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर किशनगढ़ आने के लिए निवेदन किया।
चंद्रप्रभु मंदिर व्यवस्थापक सुरेंद्र दगड़ा ने बताया कि वर्ष 2012 चतुर्मास के दौरान गणिनी आर्यिका 105 स्यादवादमति माताजी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से जीण- शीर्ण मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया।
श्रीफल भेंट करने मैं पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, मंत्री सुभाष बड़जात्या, सुरेंद्र दगड़ा, माणकचंद गंगवाल, मांगीलाल झांझरी, गौरव पाटनी, सुशील काला, प्राणेश बज, महेंद्र बाकलीवाल, कमल वेद, अरुण पाटनी, मुकेश काला, गजेंद्र पाटनी, राहुल पाटोदी, राजेंद्र सोगानी सहित अनेक भक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *