Spread the love

मदनगंज किशनगढ़.
एजुकेशन चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल कृष्णापुरी मदनगंज किशनगढ़ में 26 जनवरी 2023 कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम और उत्साह से मनाया गया। झंडारोहण मुख्य अतिथि बंसी लाल बारोलिया द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत प्रधानाध्यापक रामदयाल पारीक ने किया। कार्यक्रम में बच्चों ने कविता, भाषण, एक्सरसाइज, योग व डांस किया जैसे:-गणेश वंदना ,भारत की बेटी, श्याम चूड़ी बेचने आया ,सुनो गौर से दुनिया वालों, चम चम चमके चुनरी ,थाने काजलियो बना दूं राधा कैसे ना जले हम भारत की संतान, शुभांगन ,गेरा ढोल बाजे, झांसी की रानी नाटिका आदि डांस करके बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। वैभव पारीक व सभी अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम में सहयोग किया, सभी विद्यालय परिवार को सचिव संतोष पारीक ने धन्यवाद दिया।
