
भाजपा नेता पाटनी ने रखी मांग
मदनगंज. किशनगढ़.
भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने संत नागरीदास पैनोरमा में मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है।
संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा के निर्देशानुसार सिलोरा में जन सुनवाई के बाद उपखंड अधिकारी परसाराम सैनी, पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा तथा तहसीलदार राजावत आदि द्वारा मौका मुआयना किया गया।
पैनोरमा में खंडित देवत्व मूर्तियां, दीवारों पर उल्लेखित सांस्कृतिक श्लोकों पर थूकी हुई पीक व पुताई तथा परिसर में असामाजिक तत्वों के कृत्यों की गंभीरता को लेकर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी सैनी ने नागरीदास कला संस्थान के गोविंद पाटोदिया व भाजपा नेता महेंद्र पाटनी, मदनगंज थाना अधिकारी नेम सिंह तथा राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण जयपुर के प्रतिनिधि सहायक अभियंता प्रवीण कुमार चौधरी के साथ एक बैठक में अग्रिम कार्रवाई के लिए विचार विमर्श किया।
इस दौरान भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पर पुन: जोर देते हुए एक अन्य जिम्मेदार पक्ष सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को भी बुलाने का आग्रह करने पर उपखंड अधिकारी सैनी ने दूरभाष पर उन्हें संबंधित पत्रावली लेकर आने को कहा। इसके अलावा प्राधिकरण के सहायक अभियंता चौधरी को पैनोरमा की घटना को लेकर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए।