remembrance day : कनाडा में भारतीयों ने मनाया रिमेंबर्स डे

Spread the love

योद्धाओं के पराक्रम और वीरता को किया याद

जयपुर. पेमा म्यूजियम कनाडा में राजपूत कम्युनिटी ऑफ कनाडा और हिंदू हेरिटेज फाउंडेशन के तत्वावधान में रिमेंबरेंस डे remembrance day के दिन, प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध में योगदान को याद करने के लिए द हिंदू जर्नी इन कनाडा एंड वर्ल्ड वार्स नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध में भारत के पूर्व राजघरानों एवं राजपूत राजाओं की ओर से भेजी गई सेना ने ब्रिटिश सेना के साथ युद्ध में अपनी वीरता व पराक्रम का प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि यूरोपीय देश हर साल 11 नवंबर को रिमेंबर्स डे के रूप में मनाते है।
जम्मू और कश्मीर के पूर्व महाराजा डॉक्टर करण सिंह ने कहा कि इतिहास में पहली बार प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध में भारत की तरफ से राजपूत राजाओं की और से भेजी गई सेना के योगदान, शौर्य कौशल एवं पराक्रम की जानकारी साझा करने के लिए भव्य आयोजन हुआ है।
राजपूत कम्युनिटी ऑफ कनाडा के संस्थापक व कार्यक्रम संयोजक पराक्रम सिंह झाला एवम् हिंदू हेरिटेज फाउंडेशन के संस्थापक योगेश्वर प्रताप सिंह राणा ने इस संदर्भ में बताया कि आधुनिक इतिहास को नई तकनीक का प्रयोग करते हुए इस पर तीन डॉक्यूमेंट्री बनाई गई जिसमें प्रथम जोधपुर की सेना की ओर से हाइफा (इजरायल) युद्ध जीतने का वर्णन। दूसरा महाराज दिग्विजय सिंह जामनगर की ओर से नाजी हमले में पोलिस बच्चों महिलाओं को शरण देना एवं उनकी रक्षा करने का वर्णन है। तीसरा तत्कालीन महाराजा गंगा सिंह की ओर से विश्व भर में अपने शौर्य पराक्रम एवं वीरता का वर्णन किया गया है।
इन युद्धों में राजपूत राजा महाराजाओं की ओर से सहायता करने के कारण पोलैंड, इजरायल के साथ भारत का रिश्ता मजबूत हुआ है। यही कारण है कि आज भी इन
देशों में भारतीय राजपूत वीरों को सम्मान दिया जाता है। कार्यक्रम में काफी लोगों ने कनाडा से हिस्सा लिया जिसमें उन परिवारों ने भी हिस्सा लिया जिनके पूर्वजो ने प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध में अपना योगदान दिया था।
मुख्य अतिथि कनाडा के सीनियर राजनीतिज्ञ एवं वर्तमान ब्राम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन रहे साथ ही भारत के पूर्व राजघरानो के भी कई लोगों ने भाग लिया।
इस आयोजन कमेटी में पराक्रम सिंह झाला और योगेश्वर सिंह राणा के अलावा नवनीत सिंह डोडीया, देवेश्वर सिंह राठौड़, यादवेंद्र सिंह शक्तावत की भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आयोजन के लिए आयोजन कमिटी को बड़ी संख्या में बधाई संदेश भेजे गए जिनमें जोधपुर के पूर्व महाराजा, बृजेश्वरी कुमारी भावनगर, फैशन डिजाइनर राघवेंद्र राठौड जोधपुर, राजश्री कुमारी बीकानेर, कांगड़ा राजा ऐश्वर्य देव कटोच एवं जामनगर महाराजा शत्रुसाल सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.