
जयपुर, 7 फरवरी। रीट पेपर लीक मामले में शिक्षा विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रविंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से रीट परीक्षा 2 लेवल निरस्त करने की घोषणा के बाद की गई है। गौरतलब है कि रीट परीक्षा में उदाराम की गिरफ्तारी के बाद पेपर लीक मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से ही पेपर आउट किए गए थे। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी की लापरवाही व जिम्मेदारी मानते हुए शिक्षा विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है। रविंद्र कुमार से गत दिनों एसओजी ने भी पेपर लीक मामले में पूछताछ की थी, तभी से यह अंदेशा जताया जा रहा था कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पर भी गाज गिरना तय है। रीट पेपर लीक मामले में अब तक करीब 43 अधिकारियों और कार्मिकों को निलम्बित किया जा चुका है। रवींद्र कुमार के निलम्बन के बाद यह माना जा रहा है कि अभी शिक्षा विभाग के कई और अधिकारियों और कार्मिकों पर भी रीट पेपर लीक मामले में गाज गिर सकती है।