रीट अभ्यर्थियों ने जलाया मुख्यमंत्री का पुतला

Spread the love

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में पद 50000 करने की मांग
किशोरी (अलवर), 3 जनवरी।
कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा रीट में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर एक दर्जन से अधिक बेरोजगार रीट अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
अभ्यर्थियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2019 में रीट भर्ती परीक्षा 31000 पदों पर आयोजित करवाने की घोषणा की थी। इन पदों के लिए परीक्षा अगस्त 2020 में प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते भर्ती 2 वर्ष लंबित गई। इसके कारण रीट अभ्यर्थी बेरोजगारी की संख्या में काफी वृद्धि हो गई तथा साथ ही 2 वर्षों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लगभग 30 से 35 हजार पद सेवानिवृति एवं पदोन्नति के कारण रिक्त हो गए। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार ने भी बेरोजगारों की मांग पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 में पदों की संख्या 28000 से बढ़ाकर 54000 की थी। इसलिए गहलोत सरकार को बेरोजगारों के हितों को ध्यान में रखते हुए तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में पद 50000 करने की मांग की है। इस अवसर पर नवरत्न योगी, आशीष लुहाडिय़ा, कृष्ण, कालूराम, गणेश राम योगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version