
मदनगंज किशनगढ़. आर के पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किशनगढ़ के नियमित विद्यार्थियों की प्रथम वर्ष के लिए एनसीसी भर्ती की गई। आरपीटीसी मदनगंज, किशनगढ़ के मैदान पर 11 वीं राज बटालियन एनसीसी अजमेर के प्रशासनिक अधिकारी वाई. एस. चौहान के नेतृत्व में हुई भर्ती के लिए महाविद्यालय के 185 छात्रो एवं 112 छात्राओं ने आवेदन किया एनसीसी प्रभारी मंगल मीणा ने बताया की भर्ती में छात्रों के लिए 1600 मीटर एवं छात्राओं के लिए 1200 मीटर की दौड़ की गई। भर्ती मे 163 छात्र एवं 100 छात्राओं ने भाग लिया दौड़ के बाद छात्र -छात्राओं का साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा भी ली गई । अंतिम चयन सूची महाविद्यालय में चस्पा कर दी जाएगी।
भर्ती में 11वीं राज्य बटालियन के सूबेदार देवकरण सिंह, सूबेदार प्रताप सिंह, सूबेदार महेंद्र सिंह, जी सी आई निर्मला चौधरी एवं पी आई स्टॉफ एवं कॉलेज प्राचार्य सत्यदेव सिंह, जे पी शुक्ला, अनुराग शर्मा, राकेश वर्मा, महेंद्र वर्मा, अक्षय नारायण पारीक, श्याम लाल उदेनिया, धीरेन्द्र सिंह मेहनोत, अविनाश अग्रवाल, सुरभि सिंहल, किरण मीणा, कीर्ति रमन आदि मौजूद रहे।
