SSC में 5000 पदों पर भर्तियां : 7 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

Spread the love

जयपुर। भारत सरकार के कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्च माध्यमिक लेवल (10+2) की भर्ती निकाली है। करीब 5 हजार पदों पर ये भर्तियां होंगी। यह टेंटेटिव भर्ती निकाली गई है। राज्यों से पूरा वैकेंसी डाटा मिलने के बाद एसएससी की ऑफिशियल साइट पर भर्तियों की संख्या अपडेट की जाएगी। पिछले साल 4726 पोस्ट की वैकेंसी निकाली गई थी। केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों में लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), डाक सहायक (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) की पोस्ट पर नौकरियां दी जाएंगी। CHSL 2021-2022 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।

SSC CHSL 2022 वैकेंसी पोस्ट और वेतनमान

1.लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA): वेतन स्तर -2 (19,900-63,200 रुपए)।

2.डाक सहायक (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA): वेतन स्तर -4 (25,500-81,100 रुपए)।

3.डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): वेतन स्तर -4 (25,500-81,100 रुपये) और स्तर -5 (29,200-92,300 रुपए)

4.डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ‘A’ (DEO GRADE-A): वेतन स्तर -4 (25,500-81,100 रुपए)

एप्लिकेशन फीस- 100 रुपए।

महिला कैंडिडेट, एससी-एसटी,शारीरिक विकलांग के लिए आरक्षण लागू रहेगा और एप्लिकेशन फीस नहीं लगेगी।

परीक्षा योजना
SSC CHSL Tier 1 Exam पूरे देश में मई 2022 में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार को टियर 1 परीक्षा के बाद SSC CHSL टियर 2 और उसके बाद टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट में शामिल होना होगा।

एडमिट कार्ड कब मिलेगा
एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 दिन पहले जारी किया जाता है।

एप्लिकेशन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और महत्वपूर्ण तारीख
उम्मीदवार 7 मार्च तक आवेदन कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हालांकि ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 मार्च 2022 है। ऑफलाइन चालान जनरेशन की अंतिम तिथि 9 मार्च 2022 को रात 11 बजे तक है। चालान के जरिए पेमेंट जमा कराने की आखिरी तारीख 10 मार्च 2022 तक है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ऑनलाइन करेक्शन चार्ज जमा कराने की आखिरी तारीख 11 से 15 मार्च की रात 11 बजे तक रहेगी।

एलिजिबिलिटी/पात्रता

आयु सीमा- जो उम्मीदवार 12वीं क्लास पास है और जिनकी उम्र 18 से 27 साल के बीच है, वो SSC CHSL भर्ती के लिए आवेदन के पात्र हैं।

आयु सीमा में छूट:
ओबीसी – 3 वर्ष
एसटी / एससी – 5 वर्ष
पीएच+सामान्य – 10 साल
पीएच + ओबीसी – 13 वर्ष
पीएच + एससी / एसटी – 15 वर्ष
पूर्व सैनिक (सामान्य) – 3 वर्ष
पूर्व सैनिक (ओबीसी) – 6 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक (एससी/एसटी) – 8 वर्ष

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। DEO सीएजी पदों के लिए विज्ञान स्ट्रीम में गणित एक विषय के साथ 12वीं उतीर्ण होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया
सफल आवेदकों को 3 चरणों का टेस्ट देना होगा।
1.टियर 1 – कंप्यूटर आधारित परीक्षा
2.टियर 2 – वर्णनात्मक पेपर
3.टियर 3 – टाइपिंग टेस्ट/स्किल टेस्ट

टियर 1 परीक्षा पैटर्न
परीक्षा का तरीका – ऑनलाइन
प्रश्नों की कुल संख्या – 100
कुल अंक – 200

विषय अंग्रेजी भाषा- (50 अंकों के 25 प्रश्न) सामान्य बुद्धिमत्ता- (50 अंकों के 25 प्रश्न) मात्रात्मक योग्यता- (50 अंकों के 25 प्रश्न) सामान्य जागरूकता- (50 अंकों के 25 प्रश्न)​​​​​​​नेगेटिव मार्किंग- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक कटेगा।

परीक्षा का समय – 1 घंटा* (स्क्राइब्स (फिजिकल चैलेंज वाले स्पेशल कैंडिडेट) के पात्र उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट)

Leave a Reply

Your email address will not be published.