
जमवारामगढ़, 19 जनवरी / (विकास शर्मा)। राजस्थान में साक्षरता विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से रीडिंग कैम्पेन चलाया जा रहा है। इसके तहत उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ के स्कूलों में जनवरी 2022 से अप्रेल 2022 तक 100 दिवसीय रीडिंग कैम्पेन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को साप्ताहिक गतिविधियों को लेकर ग्राम पंचायत खवारानीजी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा के विद्यार्थियों के लिए कविता, गायन, लेखन, कहानी वाचन की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इसमें स्कूल के नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने भी नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। बच्चों ने भी प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और कविता-कहानियां सुनाई। रीडिंग कैम्पेन अभियान के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजकुमार शर्मा, प्रबोधक राम किशन माली, शिक्षक गोधाराम रैगर आदि मौजूद रहे।