उदयपुर की महिला में मिली दुर्लभ बीमारी किम्यूरा, पूरी दुनिया में अब तक केवल 200 केस

Spread the love

उदयपुर, 20 जनवरी। कोरोना का संक्रमण तो पूरी दुनिया के चिकित्सकों के लिए रहस्य बना हुआ है ही। इस बीच उदयपुर के जीबीएच जनरल अस्पताल में एक महिला में किम्यूरा नाम की बीमारी (kimura disease) की पहचान हुई है। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिम यह इस दुर्लभ बीमारी का राजस्थान में पहला मामला हो सकता है। यह बीमारी पहली बार 1937 में सामने आई थी। वर्ष 1937 से लेकर अब तक पूरी दुनिया में इस बीमारी के केवल 200 मरीज ही सामने आए हैं। जीबीएच जनरल अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला का इलाज किया है। महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है। इस बीमारी से ग्रसित महिला को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गइ है। किम्यूरा डिजीज में गले और चेहरे पर सूजन तथा गठान हो जाती है।

जीबीएच जनरल अस्पताल के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि डॉ. वीरेन्द्र गोयल ने मरीज की जांच की थी। चेहरे और गले में सूजन तथा गले में गठान होने के कारण महिला को भर्ती किया गया। इसके बाद गठान से द्रव्य लेकर उसकी जांच कराई गई तो किम्यूरा बीमारी सामने आई।
चिकित्सकों के अनुसार इस बीमारी का पहला रोगी 1937 में मिला था। उसके बाद से अब तक पूरे विश्व में इसके महज 200 रोगी ही अब तक मिले हैं। चिकित्सकों के अनुसार यह बीमारी पुरुषों में ज्यादा पाई गई है। महिलाओं में इसकी पुष्टि बहुत कम हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.