तुलसी जयंती पर 51 आसनों पर होगा रामायण पाठ

Spread the love

जय बजरंग मानस मण्डल का 42 वें वार्षिक उत्सव पर 3 दिवसीय संगीतमय प्रवचनों का हो रहा आयोजन

श्री राधा सर्वेश्वर मंदिर के सभागार प्रागंण में होगा धार्मिक आयोजन

मदनगंज किशनगढ़. श्री जय बजरंग मानस मण्डल मदनगंज किशनगढ़ के 42 वें वार्षिक उत्सव एवं गोस्वामी तुलसीदासजी महाराज की जयन्ती के उपलक्ष्य में अजमेर रोड स्थित श्री राधा सर्वेश्वर मन्दिर के सभागार प्रांगण में दिनांक 26.08.2023 शनिवार को दोपहर 12ः00 बजे से संगीतमय अखण्ड रामचरित मानस पारायण के आयोजन का शुभारम्भ होगा जो अनवरत रविवार दिनांक 27.08.2023 सायं 5ः00 बजे तक 51 सामुहिक आसनों पर किया जावेगा। मण्डल प्रवक्ता गोविन्द सोनी के अनुसार इस दो दिवसीय जयन्ती महोत्सव कार्यक्रम में अजमेर के अरुण शर्मा, लखन भाटी, देवेन्द्र झा, निर्मल शर्मा, लवाणिया एवं सोजत के पीयूष त्रिवेदी सहित आस-पास के मानस मण्डलों द्वारा संगीतमय रामायण पारायण की प्रस्तुति दी जावेगी, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहकर आकर्षक झांकी एवं ठाकुरजी के दर्शन कर धर्मलाभ प्राप्त करेंगे। ज्ञात रहें कि श्री जय बजरंग मानस मण्डल मदनगंज किशनगढ़ की स्थापना वर्ष 1981 में मुख्य चौराहे पर स्थित बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी जवरी बाबा की प्रेरणा से हुई हैं।
 मण्डल का एकमात्र उद्देश्य प्रति शनिवार को अनवरत घर-घर जाकर सुन्दरकाण्ड पारायण कर रामचरित मानस का प्रचार-प्रसार कर धार्मिक भावना जागृत करना रहा हैं। इस 3 दिवसीय धार्मिक आयोजन पर वृंदावन धाम के श्रीमद्भागवत कथावाचक पुज्य गोपीराम महाराज के मधुरवाणी से संगीतमय प्रवचन कार्यक्रम एवं श्रीराम कथासार भी शुक्रवार 25 अगस्त को दोपहर 2ः00 से 6ः00 बजे तक और शनिवार 26 अगस्त को प्रातः 9ः00 से 12ः00 एवं रविवार 27 अगस्त को श्री रामायण पाठ विश्राम के पश्चात आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.