Spread the love
जमवारामगढ़/जयपुर, 23 अप्रेल (विकास शर्मा)। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष के.सी.घुमरिया (रि.आईआरएस) के निर्देशानुसार राकेश कुमार मीणा नटाटा (जमवारामगढ़) को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद में प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
इस पद पर मनोनीत होने पर राकेश मीणा ने कहा कि मैं प्रदेश संगठन की नीतियों, कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करूंगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत होने पर मीणा ने अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान मीणा का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मीणा के इस पद पर मनोनय से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है।
