Spread the love
राजसमन्द। कर्नाटक से राज्य सभा सांसद लहरसिंह सिरोया 6 सितम्बर को राजसमन्द दौरे पर रहेंगे।
6 सितम्बर मंगलवार को श्रीचारभुजाजी में होने वाले जलझूलनी एकादशी के उत्सव पर कर्नाटक से राज्य सभा सांसद और राजसमन्द प्रवासी लहरसिंह सिरोया श्रीचारभुजानाथ के दर्शन कर उत्सव में भाग लेंगे। विदित रहे कि श्रीचारभुजाजी में जलझूलनी एकादशी पर भगवान श्रीचारभुजानाथ को नगर भ्रमण कराते हुए दूध तलाई ले जाए जाते हैं, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन का लाभ उठाते हैं। श्रीचारभुजाजी मेवाड़ के चारधाम में से एक माने जाते हैं।
