राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने वितरित किए भोजन के पैकेट

Spread the love

बच्चों के साथ मनाया सेवा ही समर्पण अभियान


जयपुर.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर आज से देशभर में 20 दिवसीय सेवा ही समर्पण अभियान की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भोजन के पैकेट वितरित किए।
अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर पैकेट बांटने के बाद एक वार्ड में भी पैकेट बांटे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन वंचितों व जरूरतमंदों की सेवा के लिए स्वयं को फिर से समर्पित करने का अवसर है। आगामी दिनों में भोजन के पैकेट बांटने के साथ-साथ वृक्षारोपण व रक्तदान जैसे आयोजन भी होंगे। इस तरह के कार्यक्रम राजसमंद निर्वाचन क्षेत्र में भी आयोजित किए जा रहे हैं।
सेवा और समर्पण अभियान के तहत महेश नगर स्थित अनाथ आश्रम में बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं फल वितरण किये। इस अवसर पर बच्चों ने गीत गाकर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी। बच्चों का उत्साह बता रहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व पर उनका पूर्ण विश्वास है।

किशनगढ़ विधानसभा के सभी मंडलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

मदनगंज-किशनगढ़

मदनगंज मण्डल में मण्डल अध्यक्ष किशन बंग द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामना सन्देश 351 पोस्टकार्ड लिख कर भेजे गए। इसी सेवा व सप्ताह के तहत गोपाल बाबू बिल्डिंग में 140 आम जनों का कोराना वेक्सीनेशन व माया बाजार वार्ड नं 28 की पार्षद सुनीता राठी व जुगल राठी के नेतृत्व में 130 आमजनों का व वार्ड 21 में उपसभापति मनोहर तारानी व गिरधर अमरवानी के नेतृत्व 180 आमजनों का कोरोना वेक्सीनेशन किया गया। जिसमे सांसद भागीरथ चौधरी, भाजपा नेता विकास चौधरी, सेवा व समर्पण अभियान के संयोजक सुनील दरड़ा, जिला उपाध्यक्ष किशनगोपाल दरगड़, पूर्व सभापति सीताराम साहू, उपसभापति मनोहर तारानी, पूर्व जिला अध्यक्ष मांगीलाल अग्रवाल, राजीव शर्मा, मण्डल महामन्त्री कमल जैन, पुनीत जैन, राजू शर्मा, पंकज पहाडिय़ा आदि उपस्थित थे।
भाजपा सेवा व समर्पण अभियान के अजमेर जिला शहर के जिला सह संयोजक सुनील दरड़ा ने बताया कि सुरसुरा मंडल में टीकाकरण व पोस्ट कार्ड के द्वारा पीएम मोदी को बधाई दी गई और निशुल्क टीकाकरण के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष अनिल दाधीच, गोपाल कृष्ण वैष्णव, राधेश्याम शर्मा, देवकरण भाकर, किशन गुंजल, नरेश शर्मा, राजेंद्र, सुबोध दाधीच, मोहित शर्मा, भागचंद गुर्जर, जगदीश मौर्य, करतार गुंजल, श्योजी प्रजापत, बनवारी लाल, राकेश वर्मा, किरण शर्मा, नेहा दाधीच, सुनीता शर्मा, पिंकी वैष्णव, संगीता राठौड़, सुमन शर्मा, सोनू मौर्य आदि शामिल हुए।
किशनगढ़ के मुख्य चौराहे पर पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर मनाया गया व शुभकामनाएं संदेश के 211 पोस्टकार्ड लिखे गए। वार्ड 39 में पार्षद मनीष टेलर के 175 जनों का और वार्ड 42 मे पार्षद सुरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में 221 लोगों को केंद्र सरकार द्वारा फ्री कोरोना वेक्सीन लगवाई गई। इस अवसर पर किशनगढ़ मंडल अध्यक्ष जयराम मालाकार, जिला महामंत्री वेदप्रकाश दाधीच, डॉ. विकास चौधरी, प्रदेश व्यापार सह संयोजक शशिकांत पाटोदिया, किशन गोपाल दरगड़, कार्यक्रम संयोजक सुनील दरडा, महामंत्री भागचन्द चौधरी, अनिल दायमा, मंडल कार्यक्रम संयोजक अंकुश शर्मा, सीमा अखावत, श्योजी गुजर, राजकुमार बाहेती, गणेश गुजर, अतुल सामरिया, मनीष टेलर, बलराम सामरिया, खलील अहमद, ललित मालाकार, जुगल किशोर शर्मा, गिरधर पुरोहित, अक्षय सिंह बाफना, पंकज पहाडिय़ा, चिराग कोठरी, कमल कुमावत, शंकर शर्मा, प्रभु दयाल कुमावत, विम्भर वैष्णव, मृदुला व्यास, शिमला कुमावत, नीतू वलदवा, ललिता नायक, जुगल मुंडोतिया, सीमा शर्मा, मोहम्मद वसीम, अनिल पालीवाल, हिमांशु टाक अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा मण्डल अरांई ने स्वास्थ्य केंद्र अंराई पर मरीजों को फल वितरित किए। जन्मदिन की बधाई के पोस्ट कार्ड अपने हाथों से लिखकर बधाई का संदेश भेजा। मण्डल अध्यक्ष रामसिंह राठौड़ के सानिध्य में इस सेवा और समर्पण के संयोजक नाथू नुवाद, जिला परिषद सदस्य सहसंयोजक शिवराज उदय मण्डल महामंत्री है। प्रधान प्रतिनिधि शैतान पुनिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष निर्मल भण्डिया सहित समस्त कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version