राजस्थानी भाषा युवा लेखक महोत्सव 26 से

Spread the love


जवाहर कला केंद्र में होगा आयोजन


जयपुर.

राजस्थानी भाषा में लेखकों से होने वाले आत्मीय संवाद के कार्यक्रम आखर के अंतर्गत इस बार दो दिवसीय युवा लेखक महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। राजस्थानी भाषा में युवाओं को लेखन के लिए प्रेरित करने का यह प्रयास पहली बार हो रहा है। जवाहर कला केंद्र में 26 और 27 दिसंबर को होने वाले इस आयोजन में लेखन के विभिन्न आयामों पर कुल 6 वैचारिक सत्र होंगे। इनमे कविता, कहानी, गीत, बाल साहित्य, निबंध, रिपोर्ताज, उपन्यास, संस्मरण, व्यंग्य आदि पर चर्चा की जाएगी तथा राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध लेखक युवा साहित्यकारों को मागदर्शन देंगे।
राजस्थान के प्रत्येक जिले से इसमे युवा लेखक शामिल होंगे। कुल 70 प्रतिनिधियों द्वारा इस राजस्थानी साहित्य के इस समारोह में भाग लेने का अनुमान है। जवाहर कला केंद्र के सहयोग से होने वाले इस कार्यक्रम में 26 दिसंबर को लोकरंग के अंतर्गत राजस्थानी भाषा का विशाल कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया है। साहित्य के इस जलसे के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 18 दिसंबर तक किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय साहित्य अकादमी में राजस्थानी भाषा के समन्वयक और सलाहकार श्री मधु आचार्य भी उपस्थित रहेंगे तथा श्री बीडी कल्ला कला एवं संस्कृति मंत्री उद्घाटन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.