राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने की शिक्षा बचाओ पदयात्रा

Spread the love


मदनगंज किशनगढ़. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा किशनगढ़ के कार्यकर्ता शिक्षकों ने शिक्षा बचाओ पदयात्रा प्रदेश पर्यवेक्षक प्रदेश सन्गठन मंत्री पवन कुमावत व उपशाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा नेतृत्व में 11 सूत्री मांगपत्र के साथ 15 जुलाई को सायं 5:00 बजे रविंद्र मंच से निकली।
उपशाखा मंत्री चेतन प्रकाश व्यास ने बताया संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 11 सूत्री मांग पत्र के साथ शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य से मुक्त करते हुए शिक्षा बचाओ पद यात्रा में किशनगढ़ उपशाखा के शिक्षक कायकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से मांगपत्र के बैनर , तख्तियों के साथ सायं 5:00 बजे रविंद्र रंग रवाना हुए। सन्गठन के शिक्षक रविन्द्र रंगमंच से मैंन चौराहे होते हुए पुरानी मील चौराहे से सुमेर सिटी सेंटर होते हुए आर्य समाज से वापस रविंद्र रंग मंच पहुचे। जहाँ सभा का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री पवन कुमावत ने सम्बोधित करते हुए सन्गठन के 11 सूत्री मांग पत्र पर बताया कि सन्गठन काफी समय सरकार के सामने 11 सूत्री मांग पत्र पर कार्रवाई करते हुए शिक्षकों की विभिन्न मांगों को मानते हुए शिक्षकों को राहत प्रदान करने की मांग करता रहा है। जिसमें शिक्षकों वेतन विसंगति पर बनी सामंत कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए वेतन विसंगति दूर करने, शिक्षकों को चयनित वेतनमान 9 वर्ष 18 वर्ष,27 वर्ष के स्थान पर 8 वर्ष16 वर्ष व 24 वर्ष पर देने ,6 डी की कार्रवाही बंद करने व माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों की सीधी भर्ती करने ,शिक्षकों बी एल ओ कार्य से मुक्त कर गैर शैक्षिक कार्य में लगाने की परंपरा समाप्त करते हुए केवल पढ़ाने देने, सेवानिवृत्त शिक्षकों को 70 वर्ष और 75 वर्ष की आयु पर क्रमशः 10 % व 15% वेतन वृद्धि देने,सभी संवर्ग की नियमित डीपीसी करने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले खोलने की मांग प्रमुख है। पवन कुमावत ने बताया कि यह संगठन के आंदोलन का प्रथम चरण है ।अगर सरकार ने संगठन की मांगे नहीं मानी तो आगे आने वाले समय में संगठन को उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा।
शिक्षा बचाओ पदयात्रा को उपशाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर आवश्यकता हुई तो शिक्षकों को बड़े आंदोलन के लिए भी तैयार रहना चाहिये। सभा को जिला मंत्री चेतन प्रकाश जिन्दागल व उपशाखा मंत्री चेतन प्रकाश व्यास ने भी संबोधित किया। पदयात्रा में सरदार चौधरी रामधन शर्मा सुशील शर्मा, दीपक कुमावत,शिरातन कुमावत,रंजीत जाट, प्रीति शर्मा,राजश्री शर्मा,चंदा मीना, दिनेश टेलर,श्रीराम शर्मा, राजेश कुमावत,संजय धीया, सतीश शर्मा, नरेंद्र वैष्णव,आलोक शर्मा, हरिओम पारीक,दीपक दाधीच, राधेश्याम शर्मा, रामकुंवार सुवासिया,मनीष दाधीच,भीम सिंह,जोगेंद्र बलाई,कमलेश वैष्णव, राजेश कुमावत,रामनारायण चौधरी, सहित सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.