
मां भारती रक्षा मंच ने किया मैराथन वॉक का आयोजन
मदनगंज-किशनगढ़.
राष्ट्रवादी संगठन मां भारती रक्षा मंच के दसवें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। मीडिया प्रभारी संजय कुमार कोहली ने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष मे पर्यावरण बचाओ मैराथन वॉक रविवार 12 जून को प्रात: 6.30 बजे लक्ष्मीनारायण मंदिर से अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने मैराथन वॉक को भगवा ध्वज दिखाकर शुरू किया जो कि मुख्य मार्ग से बस स्टैंड, टाक पेट्रोल पंप, मुख्य चौराहे से होते हुए कटला बाजार पहुंचकर समापन किया गया।
मैराथन वाक के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद भागीरथ चौधरी ने मां भारती रक्षा मंच के इस आयोजन की सराहना करते हुए अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि सभी अपने जीवन मे एक एक पेड़ जरूर लगाऐं। ऐसा यहां से प्रण लेकर जाए। ज्ञात रहे कि पर्यावरण की दृष्टि व संरक्षण को लेकर मां भारती रक्षा मंच ने न्यू रेल्वे स्टेशन परिसर मे एक उधान गोद ले रखा है।
संरक्षक लक्ष्मी नारायण सोनगरा ने बताया कि सभी मां भारती रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने हाथो में पर्यावरण संरक्षण के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चलते हुए पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ मां भारती की यही पुकारए हरा भरा हो यह संसार मां भारती ने यह ठाना है प्रकृति को अब बचाना है। इसउद्घोष से आमजन को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित व अनुरोध किया।
मंच के अध्यक्ष अश्वनी परिहार ने पर्यावरण बचाओ मैराथन कार्यक्रम में पधारे में सभी सदस्यों व मातृशक्ति को धन्यवाद अर्पित करते हुए निवेदन किया कि 13 जून को मंच के स्थापना दिवस पर सह परिवार पधारने का आग्रह भी किया। आरके कम्युनिटी स्थित सभागार में मां भारती रक्षा मंच के स्थापना दिवस पर काचरिया पीठ के पीठाधीश्वर डॉ. जयकृष्ण देवाचार्य के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद ब्यावर परियोजना के सह प्रमुख ’पृथ्वी सिंह भोजपुरा होंगे। सभी को अधिक से अधिक संख्या बल के साथ आने का निवेदन किया।
कटले में मैराथन समापन पर बाहेती परिवार ने सभी आगन्तुक धावकों का स्वागत करते हुए शीतल पेय मिल्क रोज पिलाया गया। संयोजक पवन जोशी ने बताया कि संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा, गोविंद बाहेती, अध्यक्ष अश्वनी परिहार, विनोद झंवर, डा. विनय सिंह चौहान, राकेश सोनी, पवन जोशी, डॉ. प्रवीण गुप्ता, मातृशक्ति में संतोष पारीक, नीतू बल्दुआ, आकाश प्रतीक्षा पाठक, क्षितीजा पाठक, रवि टांक, प्रभुदयाल कुमावत, जुगराज चौधरी, राजेश शर्मा, विशंभर दयाल बुनकर, बिरदीचंद मालाकार, आकर्श दुबे, गिरिराज दायमा, शंकरसिंह खंगारोत, नोरत यादव, विशेष कुमावत, सुनील दाधीच, प्रकाशचंद निर्दोष, अमित मेहता, अशोक कुमार गोयल, दौलत सोनी, सुभाष जयसवाल, भगवान सिंह, प्रेम मगनानी, चंद्रप्रकाश शर्मा, बद्रीनारायण शर्मा, एडवोकेट सतवीर कुमावत सहित कई सदस्य मौजूद रहे।