
दैनिक यात्रियों को मिलेगी राहत
जयपुर.
उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 17 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्नलिखित रेलसेवाओं तथा रेलमार्गों पर मासिक सीजन टिकट की सुविधा प्रारंभ की जा रही है-
1- गाड़ी संख्या 04845/46, जोधपुर.बिलाड़ा.जोधपुर स्पेशल
2- गाड़ी संख्या 04891/92 जोधपुर.हिसार.जोधपुर स्पेशल (जोधपुर.रतनगढ़.जोधपुर रेलखंड पर)
3- गाड़ी संख्या 09791/92 जयपुर.हिसार.जयपुर स्पेशल
4- गाड़ी संख्या 04725/26 भिवानी.मथुरा.भिवानी स्पेशल
भिवानी.रेवाड़ी.भिवानी रेलखंड पर
5- गाड़ी संख्या 04729/30 रेवाडी.फजिल्का.रेवाडी स्पेशल
रेवाड़ी.बठिंडा.रेवाड़ी रेलखंड पर बठिंडा को छोडकऱ
6- गाड़ी संख्या 04733/34ए रेवाडी.श्रीगंगानगर.रेवाडी स्पेशल रेवाड़ी.बठिंडा.रेवाड़ी रेलखंड पर बठिंडा को छोडकऱ
7- गाड़ी संख्या 04083/84 जीन्द.हिसार.जीन्द स्पेशल
हिसार.बठिंडा.हिसार रेलखंड पर बठिंडा को छोडकऱ
8- गाड़ी संख्या 09744/45 अनुपगढ़.सूरतगढ.अनुपगढ स्पेशल
9- गाड़ी संख्या 04759/60 श्रीगंगानगर.सूरतगढ.श्रीगंगानगर स्पेशल
10- गाड़ी संख्या 04831/32 बीकानेर.चूरू.बीकानेर स्पेशल
11- गाड़ी संख्या 02467/68 जैसलमेर.जयपुर.जैसलमेर स्पेशल जयपुर.बीकानेर.जयपुर रेलखंड पर
12- गाड़ी संख्या 09603/04 जयपुर.सीकर.जयपुर स्पेशल
13-गाड़ी संख्या 09705/06 जयपुर.सादुलपुर.जयपुर स्पेशल
14-गाड़ी संख्या 09723/24 फुलेरा.रेवाड़ी.फुलेरा स्पेशल
15- गाड़ी संख्या 09725/26 फुलेरा.रेवाड़ी.फुलेरा स्पेशल
16- गाड़ी संख्या 05835/36 मंदसौर.उदयपुर.मंदसौर स्पेशल उदयपुर.गोसुंडा.उदयपुर रेलखंड पर
17- गाड़ी संख्या 09438/37 आबूरोड.मेहसाना.आबूरोड स्पेशल आबूरोड.करजोड़ा.आबूरोड रेलखंड पर