
परीक्षा स्पेशल गाडिय़ों के साथ दूसरी गाडिय़ों में बढ़ाए डिब्बे
रेलवे स्टेशनों पर रहेंगे विशेष इंतजाम
जयपुर.
राजस्थान में 26 सितंबर रविवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष तैयारियां की है। इसके तहत परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परिक्षार्थियों के रेल द्वारा सुगम यात्रा हेतु विशेष परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन, नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाना, टिकट प्राप्ति हेतु वर्तमान में संचालित काउन्टरों के अतिरिक्त विशेष काउन्टरों का संचालन, क्यूआर कोड द्वारा अनारक्षित टिकटों की जल्दी प्राप्ति एवं रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती के साथ ही रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्टेशनों पर तैनात किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार परीक्षार्थियों, यात्रियों को टिकटों की आसान उपलब्धता के लिए सभी बुकिंग काउंटर यूटीएस और पीआरएस चालू किये गये है तथा अतिरिक्त यात्री यातायात को संभालने के लिए अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही जहां पर एटीवीएम, जेटीबीएस तथा एसटीबीए उपलब्ध है उन्हें प्रारम्भ करने की व्यवस्था की गई है।
परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि टिकट कतार से बचने के लिए यूटीएस मोबाईल एप डाउनलोड कर टिकट प्राप्त करें एवं रिचार्ज करने पर 5 प्रतिशत बोनस भी प्राप्त कर सकते है। यात्रियों के अनारक्षित टिकट प्राप्ति में सुविधा हेतु रेलवे द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के 108 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्केनर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जिसके तहत यात्री यूटीएस मोबाइल टिकट एप में उक्त क्यूआर कोड स्कैन करके सुगमता एवं शीघ्रता से अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकते है।
परीक्षार्थियों, यात्रियों की सुविधा के लिए खानपान की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश जारी किये गये है। परीक्षार्थियों, यात्रियों को सटीक सूचना देने के लिए स्टेशनों पर उपलब्ध पीए सिस्टम के माध्यम से लगातार घोषणाएं की जायेगी। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस को मुस्तैदी से तैनात किया जा रहा है। परीक्षा स्पेशल एवं अन्य गाडिय़ों में आरपीएफ और जीआरपी द्वारा एस्कोर्ट किया जायेगा। प्रमुख स्टेशनों पर मेडिकल सहायता भी उपलब्ध कराने हेतु निर्देश प्रदान किये गये है।
रेलवे प्रशासन परीक्षार्थियों, यात्रियों से अपील करता है कि उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकतर रेलखण्ड विद्युतीकरण हो चुके है तथा कई खण्डों पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। अत: अनुरोध है कि रेलगाड़ी की छत पर यात्रा ना करें ना ही पायदान पर लटक कर यात्रा करें। ऐसा करना रेलवे अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध भी है तथा इससे आपको जान का खतरा भी हो सकता है। सभी परीक्षार्थियों, यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।