OPS के लिए रेलवे कर्मियों ने रैली निकाली, किया जोरदार प्रदर्शन

Spread the love

जयपुर। केंद्रीय कर्मचारियो को दी जा रही न्यू पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए NJCA के तत्वावधान में 21 जून काे प्रदर्शन किया गया। 21 जून 2023 को NJCA के तत्वावधान में रेलवे के दोनों मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ व नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के साथ एससी एसटी एम्प्लाइज एसोसिएशन, ओबीसी एम्प्लाइज एसोसिएशन, टेलीकॉम श्रमिक संगठन, इनकम टैक्स कर्मचारी संगठन आदि ने मिलकर जयपुर जंक्शन के सामने उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ मंडल कार्यालय के सामने एकत्र होकर रैली निकाली। रैली मेट्रो स्टेशन,अजमेर रोड होते हुए शहीद स्मारक पहुंची। यहां कर्मचारियों ने सभा कर प्रदर्शन किया।
इस दौरान NFIR के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह UPRMS के जोनल अध्यक्ष विनोद मेहता जोनल महामंत्री एसआई जैकब, NWREU के जोनल अध्यक्ष अरुण गुप्ता जोनल महामंत्री मुकेश माथुर, SC-ST एसोसिएशन के जोनल महामंत्री रामसिंह, ओबीसी एसोसिएशन के महामंत्री राजेश यादव, टेलिकॉम एसोसिएशन के बीएम सूंडा, इनकम टैक्स कर्मचारी संगठन के रमेश मीना आदि नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया।

NFIR के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार NPS को लेकर अपनी हठधर्मिता पकड़ी हुई है और यह हठधर्मिता युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रही है। जब तक केंद्र सरकार NPS को खत्म कर OPS की बहाली नहीं करेगी, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
UPRMS के जोनल महामंत्री एसआई जैकब ने बोला कि हम OPS के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और हम हमारे साथियों का भविष्य शेयर मार्केट के भरोसे नही छोड़ सकते। वर्तमान में कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके भविष्य को लेकर किसी प्रकार की कोई योजना नही है। केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के बारे में बिल्कुल भी चिंतित नही हैं। हमारी यह OPS की लड़ाई 21 जनवरी 2023 को शुरू हुई है और अभी तक हमने 21 सितंबर 2023 तक योजना बद्ध तरीके से माह की 21 तारीख को विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अगर केंद्र सरकार 21 सितंबर से पहले OPS की घोषणा नही करती है तो हमारा संघर्ष विशाल रूप लेगा और हम सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने की योजना बना कर लम्बा संघर्ष करेंगे।

अब दिल्ली में घेरेंगे सरकार को: माथुर

NWREU के महामंत्री मुकेश माथुर ने बताया कि हम सभी केंद्रीय श्रम संगठन एक मत होकर NJCA के नेतृत्व में OPS की लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। यह OPS की लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक हमारे कर्मचारियों को NPS खत्म कर OPS की बहाली नहीं हो जाती है। अगर सरकार मानसून सत्र में OPS बहाली की घोषणा नही करती है तो हम सभी श्रमिक संगठन एकत्रित होकर दिल्ली में भी सरकार को घेरने की योजना बनाई जाएगी ।

एनपीएस में भविष्य सुरक्षित नहीं

UPRMS के जयपुर मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने सभा के दौरान मंच संचालन करते हुए बोला कि यह सरकार युवा कर्मचारियों को नजरअंदाज करना बंद कर दे, वरना इसका परिणाम सरकार को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ सकता है, क्योंकि भारत आज युवाओं का देश है। इसलिए सरकार युवाओं के भविष्य को देखते हुए OPS की बहाली शीघ्र से शीघ्र करे। NPS में कर्मचारियों का भविष्य किसी भी तरह से सुरक्षित नजर नहीं आता है। इसलिए अपनी 60 साल की आयु के पश्चात जब कर्मचारी अपनी सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होकर घर जाता है, तब उसे आगे का भविष्य NPS में सुरक्षित नजर नहीं आता है, लेकिन OPS एक ग्रांटेड पेंशन वाली योजना है। इसलिए हम NJCA के नेतृत्व में OPS की मांग कर रहे है।

तीन हजार से अधिक कर्मचारी हुए शामिल

इस विशाल रैली में नार्थ वेस्टर्न रेलवे के जयपुर अजमेर जोधपुर बीकानेर मंडल से 3000 से अधिक रेल कर्मचारी शामिल हुए। इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने में मनीष शर्मा ,अनिल चौधरी, महेश शर्मा C&W फुलेरा, याकत अली प्रवीण सिंह चौहान, गुलाबचंद, रूपचंद, भागचंद, राघवेंद्र, रामअवतार स्वामी, अनवर, सुशील,जगदीश यादव, हीरालाल,मन्नालाल, दीपक, वीरेंद्र आदि ने कर्मचारियों में प्रचार प्रसार कर जागरूकता से विशाल रैली को सफल बनाने का कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.