रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया योग

Spread the love

जगतपुरा स्थित अधिकारी क्लब में आयोजन


जयपुर.
आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगतपुरा स्थित अधिकारी क्लब में प्रात: 7 से 8 बजे तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए योग अभ्यास का आयोजन किया किया। विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे तथा गौतम अरोडा, अपर महाप्रबंधक सहित विभागाध्यक्ष, अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जगतपुरा स्थित अधिकारी क्लब में वीडियो कॉन्फे्रंसिग के माध्यम से कर्नाटक के मैसुरू पैलेस ग्राउण्ड से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगाभ्यास का प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये कहा कि योग अब वैश्विक पर्व बन गया है। आज योग वैश्विक सहयोग का पारस्परिक आधार बन रहा है एवं मानव मात्र को निरोग जीवन का विष्वास दे रहा है।
अश्विनी वैष्णव, रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने भी सूर्य मंदिर, कोणार्क से वीडियों कॉन्फे्रंसिंग से जुड़ कर रेलकर्मियों को योग के प्रति जागरूक कर स्वस्थ रहने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जगतपुरा स्थित अधिकारी क्लब में राजस्थान विश्वविद्यालय के योग विभाग के योग ट्रेनर्स द्वारा रेलकर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए योग की विभिन्न क्रियाओं के अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में रेलकर्मियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने स्वास्थ के प्रति जागरूकता के इस आयोजन में भाग लेकर सभी रेलकर्मियों को प्रेरित करने का संदेश दिया। विजय शर्मा ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की देन है। उन्होंने योग दिवस के अवसर पर रेलकर्मियों का आव्हान किया कि वह योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये क्योंकि वर्तमान परिप्रेक्ष में स्वस्थ रहने और प्रतिरोधक क्षमता बढाने में योग का विशेष महत्व है। इसके साथ ही उन्होंने सबके सुखी, निरोगी व मंगलमय रहने की कामना की।
योग अभ्यास शिविर में विभागाध्यक्षों सहित अधिकारीगण तथा कर्मचारीगणों सहित महिला कल्याण समिति की सदस्यों, कार्मिक विभाग तथा रेलकर्मियों के परिवारजनों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। योग दिवस के अवसर पर सभी मण्डलों पर रेलकर्मियों के लिए योग अभ्यास शिविर आयोजित किये गये। इसके अतिरिक्त वर्कशॉप, रनिंग रूम सहित अन्य यूनिटस में भी योग शिविर का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.