जयपुर। न्यू पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए हर माह की 21 तारीख को विरोध प्रदर्शनों की कड़ी में 21 अप्रेल को NJCA के तत्वावधान में रेलवे कमर्चारियों ने प्रदर्शन किया। न्यू पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने लिए जयपुर स्थित कोच केयर कॉम्प्लेक्स के अंदर और केंद्रीय रेलवे हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर रेलकर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की मांग करते हुए जबरदस्त नारेबाजी की। रेलवे की दोनों मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियंस उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन के साथ एससी-एसटी एसोसिएशन, ओबीसी एसोसिएशन ने मिल कर सयुक्त रूप से जोरदार प्रदर्शन किया। कोच केयर कॉम्प्लेक्स में विरोध प्रदर्शन के दौरान 500 से अधिक की संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद रहे।
300 से अधिक कार्मिक हुए शामिल
वहीं केंद्रीय रेलवे हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर करीब 300 से अधिक कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। रेल कर्मियों ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज करवाया। कर्मचारियों की मुख्य मांग यह रही कि उन्हें दी जा रही न्यू पेंशन योजना को समाप्त कर उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।
इस विरोध प्रदर्शन में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित, नाॅर्थ वेस्टर्न एम्प्लॉयज यूनियन के मंडल अध्यक्ष केएस अहलावत, सचिव मुकेश चतुर्वेदी के संयुक्त नेतृत्व (NJCA) में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन में ये हुए शामिल
इस दौरान यूपीआरएमएस के मंडल महामंत्री रामकिशोर मीना, मंडल पदाधिकारी राजेश मीना, मोहन पूनिया, प्रमोद डांगी, प्रवीण सिंह चौहान, दीपक वर्मा, याकत अली, अनिल चौधरी, अर्जुन कुमावत, निकेन्द्र सिंह, देवेंद्र सिंह चौहान, सुनील चौधरी, रामजीलाल, तरुण मीना, शंकर सामोता, सुधीर उपाध्याय, निर्मल सामोता, भगीरथ चौधरी, सोहन लाल, शिवपाल चौधरी, कविता मीना, रीना मीना, पृथ्वीसिंह यादव, चांदमल वर्मा, बबलेश मीना, जयसिंह मीना, संजय गुप्ता, प्रीतम कुमार, सरदार सिंह, भूरसिंह मीना, धर्मेंद्र कुमार मीणा, राजूलाल मीना और NWREU के बत्तू लाल मीणा, देशराज चौधरी, राजेश वर्मा, गोपाल मीना, पुराराम बोस, ओमप्रकाश गुर्जर के साथ NJCA के सैकड़ों रेल कर्मचारी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। 🙏🙏
