
जयपुर. NJCA के तत्वावधान में रेलवे कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन योजना और समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने लिए जयपुर स्टेशन प्रांगण से रैली के रूप में एकत्रित होकर रेलवे स्टेशन पर विशाल रैली के रूप में जयपुर जंक्शन परिसर में रेलवे की दोनो मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियंस उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, नार्थ वेर्स्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन के साथ एस सी एस टी एसोसिएशन ओबीसी एसोसिएशन ने मिल कर सयुक्त रूप से जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान 500 से अधिक की संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद रहे जिन्होंने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज करवाया। कर्मचारियों की मुख्य मांग यह रही कि उन्हें दी जा रही न्यू पेंशन योजना को समाप्त कर उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।
इस विरोध प्रदर्शन में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित नार्थ वेस्टर्न एम्प्लॉयज यूनियन के अध्यक्ष के एस अहलावत एस सी एस टी एसोसिएशन के मंडल मंत्री सी डी मीना के सयुक्त नेतृत्व (NJCA) में जोरदार भारी विरोध प्रदर्शन हुआ इस दौरान यूपीआरएमएस के मंडल पदाधिकारी राजेश मीना, मोहन पुनिया, प्रमोद डांगी, प्रवीण सिंह चौहान, दीपक वर्मा, याकत अली , अनिल चौधरी, अर्जुन कुमावत, निकेन्द्र सिंह, महेश शर्मा खवारानीजी, पवन सेन, सोहन लाल, कविता मीणा, मंजू मीणा, भरत लाल मीणा, बबलू केसी , मुकेश नेटवाल ,भरत वैष्णव ,करण सिंह, जीताराम , फिरोज खान, पृथ्वी सिंह यादव और NWREU के मंडल पदाधिकारी मुकेश चतुर्वेदी, देशराज चौधरी, अमन मील, बत्ती लाल मीणा, गोपाल मीना के साथ साथ NJCA के 500 से अधिक रेल कर्मचारी विरोध प्रदर्शन ओर विशाल रैली में शामिल हुए।

इस दौरान UPRMS के मण्डल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बोला कि हम किसी पार्टी के पक्षधर नही है लेकिन जो भी पार्टी कर्मचारी हितों को दरकिनार करेगी हम उसका विरोध करेंगे और जो पार्टी ओपीएस लाने की बात करेगी उसका हम समर्थन करेंगे। साथ ही हम आज से 31 अक्टूबर 2023 तक कर्मचारियो के बीच जाकर NPS हटा कर OPS लाने के लिए सीक्रेट बैलेट से कर्मचारियों का हड़ताल के लिए समर्थन लेंगे तथा आने वाले समय मे हड़ताल कर रेल का चक्का जाम करने का काम करेंगे।
NWREU के मंडल अध्यक्ष अहलावत ने बोला की जो सरकार OPS की बात करेगी वो देश पर राज करेगी इसलिए सभी रेल कर्मचारी एक जुट होकर आने वाले समय मे OPS के लिए ओर अधिक आंदोलित होकर अपनी मांगों के लिए हड़ताल करेंगे।