
तैयारियों को अंतिम रूप देने को लेकर आयोजित की गई बैठक
मदनगंज किशनगढ़. कृष्णा पुरी स्थित रीसेंट पब्लिक स्कूल में 23 नवंबर को मां भारती रक्षा मंच की बैठक मंच के सचिव पवन जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
मां भारती रक्षा मंच के बैनर तले सम्पूर्ण राष्ट्र के जनमानस को जाग्रत व संगठित कर अपनी वैभवशाली विरासत का पुनः स्मरण कराने वाले, राष्ट्रभक्त , राष्ट्रचिंतक, समाज सुधारक, वरिष्ठ पत्रकार व ओजस्वी वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का व्याख्यान आगामी 26 नवंबर 2022 शनिवार को दोपहर 3:00 बजे सूरज देवी पाटनी सभागार में होने जा रहा है।
मंच के अध्यक्ष विनय सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर कार्यकारिणी सदस्यों को पहचान पत्र दिए गए। चौहान ने बताया कि सूरज देवी सभागार में आयोजित कुलश्रेष्ठ के व्याख्यान में मां भारती रक्षा मंच द्वारा जारी प्रवेश पत्र द्वारा ही सभागार में प्रवेश की अनुमति होगी। इस बैठक में मां भारती रक्षा मंच के समस्त पदाधिकारियों को उनके परिचय पत्र वितरण किए गए।
कार्यक्रम को लेकर मुख्य मिटिंग मे अध्यक्ष विनय सिंह चौहान, संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सोनगरा, जितेंद्र मौलासर एस.एम.पाठक, दिलीप शर्मा सुरेश शारदा, पवन जोशी,संजय कुमार कोहली, गिरिराज दायमा, जुगराज चौधरी एडवोकेट राजेंद्र आचार्य, बद्रीनारायण शर्मा,राकेश सोनी,दोलत सोनी,धीरज सैनी, विनोद झंवर,चिराग सोनी, महेन्द्र सिंह, मातृशक्ति में रितु मगनानी, सहित मंच के कई सदस्य मौजूद रहे।