पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ का 26 नवंबर को किशनगढ़ मे होगा व्याख्यान

Spread the love

व्यवस्था समितियों का किया गठन व दी जिम्मेदारीयां

मदनगंज-किशनगढ़ । राष्ट्रवादी संगठन मां भारती रक्षा मंच द्वारा 14 नवंबर (सोमवार) को आयोजित मीटिंग मे संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनगरा ने अपनी जानकारी के अनुसार बताया कि सम्पूर्ण राष्ट्र के जनमानस को जाग्रत व संगठित कर अपनी वैभवशाली विरासत का पुनः स्मरण कराने वाले, राष्ट्रभक्त , राष्ट्रचिंतक, ओजस्वी वक्ता, समाज सुधारक, वरिष्ठ पत्रकार व वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का व्याख्यान राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत संघठन मां भारती रक्षा मंच के द्वारा आगामी 26 नवंबर 2022 को किशनगढ़ स्थित सूरजदेवी पाटनी सभागार में आयोजित होने जा रहा है।

कार्यक्रम को लेकर मुख्य मिटिंग की अध्यक्षता करते हुए मंच के अध्यक्ष विनय सिंह चौहान ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम हेतु सभी की सहमति से व्यवस्था समिति बनाई गई, जिसमें रोजाना मिटिंग व्यवस्था- पवन जोशी, सुनील दाधीच, वित्त कमेटी मे प्रकाश राठी, लक्ष्मी नारायण सोनगरा, सुरेश शारदा, विनोद झंवर, गोविंद बाहेती, पंकज बंसल, अमित अग्रवाल,रामकिशोर स्वागत कमेटी मे विनय सिंह लक्ष्मी नारायण, एस.एम.पाठक सुरेश शारदा, राजेश नवहाल, प्रचार प्रसार कमेटी मे संजय कुमार कोहली, अशोक गोयल, गिरिराज दायमा प्रकाश,धीरज सैनी मंच समिति- मे राजेंद्र आचार्य, पवन जोशी, सुनील, गौरव मिश्रा जल व्यवस्था महेंद्र सिंह, बद्री नारायण शर्मा, मंच संचालन- पवन जोशी, एस.एम. पाठक, अरविंद पारीक, अशोक शर्मा संपर्क समिति- लक्ष्मी नारायण सोनगरा, विनय सिंह राजेश नवहाल, दुर्गा वाहिनी-मातृशक्ति व्यवस्था राजेश नवहाल गार्ड व्यवस्था- महिपाल, चिराग सोनी को जिम्मेदारी दी गई।

मंच के मीडिया प्रभारी संजय कुमार कोहली के अनुसार कार्यक्रम को लेकर मुख्य मिटिंग मे अध्यक्ष विनय सिंह चौहान, लक्ष्मी नारायण सोनगरा, एसएम पाठक,गोविंद बाहेती,प्रकाश राठी,पंकज बंसल, अमित अग्रवाल, रामकिशोर, अशोक गोयल, गिरिराज दायमा, राजेंद्र आचार्य, राजेश नवहाल, सुनील दाधीच, बद्रीनारायण शर्मा, राकेश सोनी,धीरज सैनी, विनोद झंवर, चिराग सोनी, महेन्द्र सिंह सहित मंच के कई सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.